जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले उनको लोकसभा से अयोग्य घोषित किया गया है और अब उनका आवास छिनने वाला है।
स्थानीय मीडिया की माने तो अब लोकसभा आवास समिति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकार द्वारा आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया है। बताया जा रहा है कि उनको 22 अप्रैल तक बंगला खाली करना पड़ सकता है।राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे।
दरअसल, अयोग्य ठहराये जाने की अधिसूचना के बाद लोकसभा की वेबसाइट पर सत्रहवीं लोकसभा के लिए सांसदों की सूची में वायनाड सीट को खाली दर्शाया गया है।