Friday - 25 October 2024 - 6:30 PM

तो क्या डेथ ओवर स्पेशलिस्ट UP के इस बॉलर्स के करियर पर लग गया है फुल स्टॉप?

जुबिली स्पेशल डेस्क

कभी डेथ ओवर के स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इन दिनों करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। दरअसल उनकी गेंदबाजी में अब वो धार नहीं रही जो पहले हुआ करती थी। इस वजह से भारतीय क्रिकेट से भी उनको अब जगह नहीं दी जा रही है।

इतना ही नहीं कल ही ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2022-23 सत्र के लिए टीम इंडिया के वार्षिक अनुबंध का एलान किया है। इस नये अनुबंध में यूपी के तेज गेंदबाज भुवी को जगह नहीं दी गई है। इससे ये पता चलता है कि बीसीसीआई अब भुवी को लेकर फैसला कर लिया है।

भुवी की टीम से पहले ही छुट्टी हो चुकी है और अब टीम इंडिया के वार्षिक अनुबंध में उनको जगह नहीं दी गई है। भुवनेश्वर कुमार पिछले काफी वक्त चोटिल रहने के बाद टी-20 टीम में लगातार अपनी जगह बनाये हुए थे। इतना ही नहीं पिछले साल टी-20 विश्व कप की टीम में शामिल थे लेकिन उनका प्रदर्शन औसत से कम रहा था। इसके बाद से लग रहा था कि उनकी पारी अब समाप्त हो गई।

वहीं आखिरी वनडे मैच उन्होंने जनवरी 2022 में खेला था। इससे ऐसा लगता है कि भुवी अब बीसीसीआई के आगे के प्लान का हिस्सा नहीं है।

दरअसल असल भुवी की उल्टी गिनती तब शुरू हो गई जब एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के बैटर ने 19वें ओवर में कुल 19 रन बटोरे। इसके बाद मामला यही नहीं रूका बल्किश्रीलंका के खिलाफ भी भुवी ने अपने आखिरी ओवर में 14 रन दे डाले। भुवनेश्वर नई गेंद से तो अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन डेथ ओवरों में उनका खेल अब खत्म हो गया है।

भुवनेश्वर कुमार इस साल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे लेकिन इसके बावजूद उनकी गेंदबाजी पहले जैसा नहीं रही। उन्होंने 32 टी20 मैचों में 37 विकेट चटकाए। उनकी बेस्ट गेंदबाजी 4 रन खर्च कर 5 विकेट था। इस साल ओवरऑल की बात करें तो आयरलैंड के युवा पेसर जोशुआ लिटिल सबसे ज्यादा 39 विकेट चटकाए।

अगर आपको याद होगा कि कुछ इसी तरह से प्रवीण कुमार के करियर पर ब्रेक लग गया था लेकिन उनमें और भुवी में जमीन आसमान का फर्क है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com