Wednesday - 20 November 2024 - 3:19 AM

राहुल गांधी का मोदी पर पलटवार, बोले-किसी से नहीं डरता, सावरकर नहीं गांधी हूं

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। राहुल गांधी इन दिनों काफी सुर्खियों में है। दरअसल उनकी संसद सदस्यता रद्द हो गई है। उनकी संसद सदस्यता रद्द इसलिए हो गई क्योंकि गुजरात की सूरत कोर्ट से आपराधिक मानहानि के मामले में सजा मिली है। संसद से अयोग्य घोषित होने के बाद शनिवार राहुल गांधी के तेवर और सख्त हो गए है।

इतना ही नहीं राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी जी पैनिक में आ गए हैं, वो मेरी स्पीच से डर रहे हैं। राहुल गांधी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि हिंदुस्तान के लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है, इसके रोज नए-नए उदाहरण मिल रहे हैं। राहुल गांधी ने ये भी कहा, कि मुझे मारो-पीटो, जेल में डालो, फर्क नहीं पड़ता, मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा।

राहुल गांधी ने कहा- देश में ओबीसी का मामला नहीं है। ये अडानी और मोदीजी के रिश्ते का मामला है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए मेरे बयानों को अगर आप देखेंगे तो मैंने कभी भी ऐसी बात नहीं कही है. मैंने हर वर्ग को एकजुट होने के लिए बात की।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भले ही वे मुझे स्थायी रूप से अयोग्य घोषित कर दें, मैं अपना काम करता रहूंगा। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद के अंदर हूं या नहीं। मैं देश के लिए लड़ता रहूंगा। राहुल गांधी ने कहा- मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा। राहुल गांधी ने कहा- मोदी जी और अडानी का रिश्ता काफी पुराना है. जब नरेंद्र मोदी जी गुजरात के सीएम बने थे, तब से रिश्ता है. मैंने हवाई जहाज में बैठे उनकी फोटो भी दिखाई है। वह अपने मित्र के साथ बड़े आराम से बैठे हुए थे।

राहुल गांधी ने कहा- देश में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है. संसद में मंत्रियों ने मेरे खिलाफ झूठ बोला. संसद से मेरे भाषणों को हटा दिया गया. उन्होंने कहा- मैं सवाल पूछना नहीं बंद करूंगा. मैं डरने वाला नहीं हूं।

राहुल गांधी ने कहा, “मैं किसी चीज से नहीं डरता हूं, आप मुझे जेल में डालकर नहीं डरा सकते, ये मेरा इतिहास नहीं है… मैं हिंदुस्तान के लिए लड़ता रहूंगा। संसद में मुझे बोलने नहीं दिया गया, मैंने संसद के स्पीकर को चिट्ठी भी लिखी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया।” राहुल गांधी ने कहा कि संसद से मेरे भाषण हटाया गया, लेकिन मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा.राहुल गांधी ने कहा, “मैंने पहले भी कहा है सब समाज एक हैं, सबको एक होकर चलना है, भाईचारा होना चाहिए, सबमें प्यारा होना चाहिए। नफरत नहीं होनी चाहिए, हिंसा नहीं होनी चाहिए, ये ओबीसी का मामला नहीं है, ये मोदी जी और अडानी जी के रिश्ते का मामला है, मुझे तो इस बात का जवाब चाहिए कि अडानी जी को 20 हजार करोड़ कहां से मिले?”

प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी मेरे अगले भाषण से डरे हुए हैं। आखिर कोई अडानी को मिले पैसों पर जवाब क्यों नहीं दे रहा है।रक्षा मंत्रालय को भी इस पर सवाल करना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि पैसे किसके हैं ये पता चलना बहुत जरूरी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com