जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे पति पीयूष से अलग होने की बात को लेकर चर्चा में आई थीं. शादी के 19 साल बाद एक्ट्रेस ने पति से अलग होने का फैसला लिया और क्या वह अपनी शादी को एक और मौका देंगी या नहीं ऐसी कई बातें उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताई भी थी.
‘भाबी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर शुभांगी ने काफी नाम कमाया है. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं. अब एक्ट्रेस का पोस्ट सामने आया है, जो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस दिल हार बैठे हैं.
शुभांगी का ये फोटोशूट उनके फैंस को आ रहा पसंद
सामने आया शुभांगी का ये फोटोशूट उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो और फोटो खुद अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है, जिसमें वह ब्लैक साड़ी में दिलकश अंदाज में कैमरे के सामने फोटोशूट करवाती नजर आ रही हैं. वीडियो सामने आते ही फैंस एक्ट्रेस का ये लुक देखकर हैरान हो गए हैं और दिल खोलकर उनके वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.
साल भर से पति से अलग रह रही थीं शुभांगी
हाल ही में शुभांगी अत्रे ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर बातचीत की थी. अपनी शादी के बारे में एक्ट्रेस ने बताया कि मेरे पति पीयूष और मैंने हमारी शादी को बचाने की बहुत कोशिश की थी. बीत साल भर से हम दोनों अलग ही रह रहे हैं. किसी भी शादी में एक-दूसरे के लिए इज्जत, प्यार, विश्वास और दोस्ती का होना बहुत जरूरी होता है.
ये भी पढ़ें-GOOD NEWS ! लखनऊ के अश्विनी व प्रत्युष अब एनसीए लेवल-2 कोच
हर तरह से हर मुमकिन कोशिश करने के बाद ही हमने अलग होने का फैसला किया है. जानकारी के लिए बता दें कि शुभांगी और पीयूष ने साल 2003 में इंदौर में शादी की थी. इस शादी से दोनों की एक बेटी आशी हैं. बात अगर उनके पति पीयूष की करें तो वह डिजिटल मार्केटर हैं.
‘अंगूरी भाभी’ बनकर मिली घर-घर पहचान
साल 2016 में शुभांगी अत्रे ने टीवी के पॉपुलर शो ‘भाभी जी घर पर है’ में काम करना शुरू किया था. इस शो से उन्हें घर-घर पहचान मिली. इस किरदार ने उनके करियर को एक नई दिशा दी है. देखते ही देखते वह इतनी पॉपुलर हो गईं कि वह आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-विदेश में लोकतंत्र पर सवाल उठाकर ‘अपना उल्लू सीधा’ करना चाहते हैं-CM योगी