जुबिली न्यूज डेस्क
रांची. कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने बयानें को लेकर अक्सर चर्चा में छाये रहते है. ऐसा उनके विवादित बयानों को सिलसिला लगातार देखने को मिलता है। ऐसे में ये विवादित बयान राहुल गांधी के लिए मुसिबत बनता जा रहा है. मोदी सरनेम मामले में सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है. वहीं अब सूरत के बाद झारखंड भी मुश्किले बढ़ा सकता है.
बता दे कि झारखंड में भी राहुल गांधी के खिलाफ भी कुल तीन मामले चल रहे हैं. जिसमें एक मामला 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान का है, जब राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर विवादित बयान दिया था.
रांची कोर्ट में मामला दर्ज
इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता प्रदीप मोदी ने रांची कोर्ट में मामला दर्ज किया था. राहुल गांधी की ओर से इस मामले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में क्वैशिंग याचिका दाखिल की गई थी. जिसे बाद में हाईकोर्ट ने भी राहुल गांधी की याचिका को खारिज कर दिया था.
‘सभी चौकीदार चोर हैं’
दरअसल राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी रैली की शुरुआत रांची से ही की थी और उन्होंने अपने संबोधन के शुरुआत में कहा था कि ‘सभी चौकीदार चोर हैं’ और इसी भाषण को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने एक और आपत्तीजनक बयान दिया था.
राहुल गांधी के इस बयान को लेकर रांची के साथ पटना, मुजफ्फरपुर, कटिहार और कर्नाटक सहित कई जगहों पर कोर्ट में मामला दर्ज किया गया था. दूसरा और तीसरा मामला राहुल गांधी के उस बयान से है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन में यह बयान दिया था कि ‘कांग्रेस में कोई हत्यारा राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन सकता, बीजेपी में ही कोई हत्यारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है’.
चाईबासा और रांची में भी दर्ज हुये थे मामले
राहुल गांधी के इस बयान को लेकर देशभर में कई जगहों पर मामले दर्ज हुए थे. झारखंड में भी चाईबासा और रांची में शिकायत को लेकर दो मामले दर्ज किए गए थे. चाईबासा में शिकायतकर्ता प्रताप कुमार ने इसको लेकर चाईबासा कोर्ट में मामला दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें-‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के साथ बॉलीवुड के ये सुपरस्टार की जमेगी जोड़ी
वही रांची में शिकायतकर्ता नवीन झा की ओर से कोर्ट में इस मामले के खिलाफ शिकायत की गई थी. राहुल गांधी की ओर से इन दोनों मामले को खत्म करने को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में क्वैशिंग याचिका दायर की गई है. जिस पर तारीख के अनुसार लगातार सुनवाई चल रही है.
ये भी पढ़ें-मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी दोषी करार, मिली इतने साल जेल की सजा