Wednesday - 6 November 2024 - 7:00 AM

दिल्ली का बजट आज होगा पेश, जानें इन ऐलान पर रहेगी नजर

जुबिली न्यूज डेस्क

दिल्ली का बजट बुधवार को सुबह 11 बजे दिल्ली विधानसभा में पेश किया जाएगा. दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को दिल्ली सरकार का बजट पेश होना था, लेकिन उससे एक दिन पहले सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर बजट पर रोक लगाने का आरोप लगाया था. केजरीवाल के इस आरोप को दिल्ली बीजेपी द्वारा गलत करार देते हुए कहा गया था कि केजरीवाल अपनी लापरवाही और नाकामी का ठीकरा केंद्र पर डाल रहे है. इस सारे प्रकरण के बाद आज दिल्ली का वार्षिक बजट प्रस्तुत होगा.

गहलोत बजट टैब लेकर दिल्ली विधानसभा पहुंचे

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत बजट टैब लेकर दिल्ली विधानसभा पहुंचे. वह आज वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए दिल्ली का बजट पेश करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी विधानसभा पहुंच चुके हैं.

स्वास्थ्य और शिक्षा में हो सकता है सबसे ज्यादा आवंटन

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार वित्त वर्ष 2023-24 के आम बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र के लिये सबसे ज्यादा राशि आवंटित कर सकती है. वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए सबसे ज्यादा 16,278 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे, जो इससे पिछले साल के 16,377 करोड़ रुपये से कुछ कम थे. वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र को 2022-23 में 9,769 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे, जबकि पिछले साल 9,934 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे. अधिकारियों के अनुसार, बजट में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के सभी नियमित, आमंत्रित और अनुबंधित शिक्षकों, उप प्रधानाचार्यों और प्रधानाचार्यों को नए टैबलेट उपलब्ध कराए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-PM मोदी विरोधी पोस्टरों पर POLICE की बड़ी कार्रवाई, 44 FIR, 4 गिरफ्तार

सफाई, कूड़े के पहाड़ों को हटाने पर मुख्य ध्यान

दिल्ली सरकार के वार्षिक बजट में यमुना की सफाई और कूड़े के पहाड़ों को हटाने पर मुख्य जोर होगा. इस बार वार्षिक बजट की पृष्ठभूमि ‘स्वच्छ और साफ दिल्ली’ है. सूत्रों ने बताया कि विधानसभा के मौजूदा सत्र में 2023-24 के लिए जो बजट पेश किया जाएगा, उसमें दिल्ली सरकार शहरी बुनियादी ढांचे को सुंदर और आधुनिक बनाने की योजना पेश करेगी. उन्होंने बताया कि अत्यधिक प्रदूषित यमुना नदी के कायाकल्प पर ध्यान देने के साथ, सरकार अगले साल दिल्ली में नालों के पानी को साफ करने की मात्रा बढ़ाकर 890 एमजीडी कर देगी. उन्होंने बताया कि 2015 में शहर में सीवेज उपचार क्षमता 370 एमजीडी थी.

ये भी पढ़ें-आज से नवरात्रि आरंभ, जानिए नौ देवी के प्रिय भोग और मिलने वाला फल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com