Monday - 28 October 2024 - 2:14 AM

पंजाब POLICE का बड़ा ACTION ! खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह जालंधर से अरेस्ट

  • अमृतपाल सिंह को करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया
  • पंजाब के सभी जिलों में रविवार दोपहर 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद

जुबिली स्पेशल डेस्क

खलिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ी खबर आ रही सामने। दरअसल पंजाब पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए अमृतपाल सिंह पकड़ा लिया है जबकि उसके कई साथी भी हिरासत में ले लिया गए है।

पंजाब की स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस ने ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया अमृतपाल को नकौदर के पास से हिरासत में लिया है।

वहीं इससे पहले उनके 6 साथियों को गिरफ्तार किया था लेकिन उस वक्त अमृतपाल वहां से भाग निकला था लेकिन इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश और तेज कर दी थी।

आखिरकार उसको आज पकड़ लिया गया। इस दौश्रान पुलिन ने मौके से हथियार और 2 गाडय़िां बरामद की है। वहीं स्थिति को देखते हुए पंजाब सरकार और केंद्र सरकार दोनों एलर्ट है और गृह मंत्रालय इस पूरे मामले पर अपनी नजर बनाये हुआ है।

इसके साथ ही पंजाब के कई जिलों में रविवार रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई ह।अमृतपाल सिंह के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं, जिसमें से 2 हेट स्पीच के संबंधित है।

सूत्रों के अनुसार, धर्मकोट के नजदीक महितपुर थाने के पास पुलिस ने ये 6 गिरफ्तारियां की हैं।पंजाब पुलिस ने राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

पुलिस ने कहा, “सभी नागरिकों से अनुरोध है कि शांति और सद्भाव बनाए रखें। अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक्शन के बीच पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि सभी अमन व शांति बनाए रखें. पंजाब पुलिस ने कहा कि वह कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है।

पंजाब पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है. नागरिकों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं या फर्जी समाचार या हेट स्पीच न फैलाएं।गृह मंत्रालय लगातार पंजाब सरकार के संपर्क में है. इसके साथ ही राज्य पुलिस की सहायता के लिए केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को अलर्ट पर रखा गया है। कुल मिलाकर पंजाब सरकार सतर्क है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com