Wednesday - 30 October 2024 - 12:42 PM

तो फिर अब Online नहीं मंगा पाएंगे दवा!

जुबिली स्पेशल डेस्क

मौजूदा वक्त में जहां एक ओर सोशल मीडिया का दौर चल रहा है तो दूसरी ओर ऑनलाइन का चलन भी खूब बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

सब्जी से लेकर के साथ-साथ खाना ऑनलाइन मंगाने में लोग आगे नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं शायद ही कोई ऐसी चीज हो जो ऑनलाइन ना मंगवाई जा सकती हो। वही दवाओं को भी लोग घर बैठे आनलाइन मंगा लेते हैं लेकिन ऑनलाइन दवा मंगाने को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है।

दरअसल घर बैठे ऑनलाइन दवाएं अब नहीं आ सकेंगी। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो सरकार बहुत जल्द देश में ऑनलाइन दवाइयां बेच रहीं ई-फार्मेसी ऐप्स पर पूरी तरह से रोक लगाने की तैयारी में है।

सरकारी सूत्र बता रहा है कि भारत सरकार के Group Of Ministers ने स्वास्थ्य मंत्रालय को भारत में ई-फार्मेसी Apps को बंद करने की सलाह दी है। अब सवाल उठता है कि आखिर दवाओं की डोर-स्टेप डिलीवरी देने वाली ई-फार्मा कंपनियों को क्यों बंद करना का सरकार ने मन बनाया है।

बताया जा रहा है कि भारत के Group Of Ministers ने इसकी दो कारण बताईं हैं। पहला कारण है- E-Pharmacy Apps और वेबसाइट्स पर वो दवाएं भी बिना डॉक्टर के Prescription के बेचीं जा रही हैं जिन्हें कानूनन बिना डॉक्टर के Prescription के नहीं बेचा जा सकता है।

इन दवाओं को मेडिकल भाषा में Schedule H, Schedule X और Schedule H1 ड्रग कहा जाता है। दूसरा कारण है- E-Pharmacy Apps के चलते पर्सनल हेल्थ डेटा भी इन कंपनियां का पास स्टोर होता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com