- प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट
द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरमान क्रिकेट अकादमी को नौ विकेट से रौंद दिया.
आरआर स्टेडियम पर गुरमान क्रिकेट अकादमी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.1 ओवर में मात्र 68 रन पर ढेर हो गया. टीम के 52 रन पर 5 विकेट हो गए थे.
वही सलामी बल्लेबाज आदित्य कुमार बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए थे. पीयूष श्रीवास्तव व अभिषेक यादव (17-17) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके. द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब से राहुल गोंड ने 4, शिवांश त्रिपाठी ने 3 व शिवम सिंह यादव ने 2 विकेट हासिल किये.
जवाब में द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने 8.1 ओवर में एक विकेट पर 69 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम से सलामी बल्लेबाज ललित कुमार ने मात्र 12 गेंदों पर 5 चौके व 3 छक्के से तूफानी 41 रन ठोंक डाले. प्रत्युष सोमवंशी ने नाबाद 12 रन का योगदान किया. गुरमान क्रिकेट से अभिषेक यादव को एक विकेट मिला. मैन ऑफ़ द मैच द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब के शिवांश त्रिपाठी चुने गए.