Friday - 25 October 2024 - 4:52 PM

राममंदिर को लेकर आई GOOD NEWS ! इस दिन होगी मूर्ति की स्थापना

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माणकार्य में तेजी देखी जा सकती है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो जायेगा लेकिन उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

स्थानीय मीडिया की माने तो राम मंदिर का निर्माणकार्य 70 फीसदी पूरा कर लिया गया है और बहुत जल्द लोगों को खुशखबरी भी मिलेगी।

इसी बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज ने मीडिया को बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है किमंदिर का 70 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है।

जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह तक भगवान राम की मूर्ति की स्थापना की जाएगी और उसी दिन से भक्तों के दर्शन और पूजा करने की व्यवस्था की जाएगी।

स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में डोम्बिवली में आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि जनवरी 2024 में पीएम मोदी कर कमलों से राम लला की मूर्ति की स्थापना करने की तैयारी है। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया है कि मंदिर निर्माण और 2024 के आम चुनाव आपस में नहीं जुड़े हैं।

मंदिर निर्माण का काम अब काफी आगे बढ़ चुका है और बहुत जल्द लोगों को दर्शन करने का मौका मिलेगा। उन्होंने मीडिया को बताया कि रामलला की मूर्ति को एक मंदिर में स्थापित करने से पहले लंबे समय तक एक कपड़े के पंडाल में रखा गया था।

उन्होंने जानकारी दी है कि जल्द ही उन्हें भव्य स्थान पर स्थानांतरित करने की तैयारी है। इसके साथ ही मूर्ति स्थापना के बाद भी राममंदिर का निर्माण कार्य होता रहेगा।

बता दें कि अगले साल लोकसभा चुनाव है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि राम मंदिर को लेकर शुरू से राजनीति घमसान देखने को मिलता रहा है। कांग्रेस से लेकर बीजेपी राम मंदिर के नाम पर अपनी राजनीति को चमकाने में आगे रहती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com