जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है। भारत ने शुरुआती दो टेस्ट मैच जीतकर चार मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली।
टेस्ट सीरीज के बाद अब वन डे सीरीज का आगाज 17 मार्च से होने जा रहा है। वन डे सीरीज के लिए दोनों टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
पहले मैच के लिए भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में नहीं होगी क्योंकि वो पहले वन डे से बाहर है। कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों की वजह से उन्होंने छुट्टी ली है। इस वजह से टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी।
वहीं भारत ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया का भी कप्तान बदला गया है। पैट कमिंस मां के निधन के बाद से भारत वापस नहीं आए हैं, इस वजह से स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
- पहला मैच- 17 मार्च, शुक्रवार, मुंबई (दोपहर 1.30 बजे)
- दूसरा मैच- 19 मार्च, रविवार, विशाखापत्तनम (दोपहर 1.30 बजे)
- तीसरा मैच- 22 मार्च, बुधवार, चेन्नई (दोपहर 1.30 बजे)
ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (c), शॉन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लैबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट
बता दें कि इस साल भारत की धरती पर विश्व कप खेला जाना है। इस वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वन डे सीरीज काफी अहम मानी जा रही है।
भारत ने हाल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई टीम से होना है। हालांकि वन डे सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अपनी टीम में कई बदलाव किया है। पंत और बुमराह के नहीं होने से टीम को इनकी कमी जरूर खलेंगी।