जुबिली स्पेशल डेस्क
पंजाब में पिछले साल पीएम मोदी के पंजाब दौरे पर हुई सुरक्षा में हुई चूक को लेकर पंजाब सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल पंजाब सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए अब 9 पुलिस अफसरों पर हटाने का फैसला किया है। स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार 9 पुलिस अफसरों पर गाजा गिरी है।
सरकार ने इस मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद बड़ा फैसला किया है। बता दें कि पिछले साल मोदी का काफिला जब पंजाब पहुंचा था तब किसानों ने उनके काफिले को बीच सडक़ पर रोक दिया था। इसके बाद इस पूरे मामले में पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक बताया गया है।
बता दें कि करीब 20 मिनट के करीब प्रधानमंत्री का काफिला फंसा रहा था। उस वक्त राज्य में कांग्रेस की सरकार थी और चन्नी सीएम थे लेकिन चन्नी सरकार ने दावा किया था कि ऐन वक्त पर पीएम का रूट बदल दिया गया था, लेकिन बीजेपी ने इस पूरे मामले में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला।
हालांकि राज्य में अब कांग्रेस की सरकार नहीं है और आम आदमी पार्टी की सरकार है और भगवन मान बतौर सीएम सत्ता संभाले हुए है। अब उसी मामले में 9 पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है।
बताया जा रहा है कि उस समय के चीफ सेकरेट्री अनिरुद्ध तिवारी, पंजाब डीजीपी एस चट्टोपाध्याय, एसएसपी हरमनदीप सिंह, तब के डिप्टी आईजी सुरजीत सिंह को दोषी पाया गया है। इसके बाद राज्य में मौजूदा सरकार भगवन मान ने इस पूरे मामले को गम्भीरता से लिया और अब इस पर एक्शन लिया गया है।