जुबिली स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान की राजनीति में इस वक्त काफी तनाव देखने को मिल रहा है। दरअसल जब से इमरान खान को सत्ता से बेदखल किया गया है तब से वहां पर राजनीतिक खींचातान देखने को अब ज्यादा देखने को मिल रही है।
पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से खबर आ रही है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनके निवास पर पहुंच गई है।
इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है लेकिन उनके समर्थक अब पूरी तरह से बवाल काट रहे हैं। इमरान खान के निवास पर पहुंची पुलिस को समर्थकों का भारी विरोध झेलना पड़ रहा है। लेकिन समर्थकों ने भारी भीड़ जुटा बवाल काटना शुरू कर दिया है. वो सभी लाठी-डंडे लेकर पुलिस के सामने खड़े हो गए है।
पाक मीडिया ने इस मामले पर जानकारी दी है किइमरान खान पर एक महिला जज को धमकाने और तोशाखाना मामले में अदालत के समक्ष पेश नहीं होने को लेकर दो गैर जमानती वारंट जारी किए गए है। इसके बाद से उनकी गिरफ्तारी की संभावनाएं बढ़ गई।
बताया जा रहा है कि कल भी पुलिस ने उनको गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश की थी लेकिन वो कामयाब नहीं हो सकी थी। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर के जरिए ही इस्लामाबाद पुलिस इमरान को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी लेकिन इमरान खान अपने निवास को छोडक़र एक रैली को संबोधित करने चले गए थे लेकिन इस दौरान वहां इतनी ज्यादा हुजूम था कि पुलिस को वापस लौटना पड़ा।
इसके बाद पुलिस ने एक बार फिर मंगलवार को उनको गिरफ्तार करने पहुंची है लेकिन समर्थकों ने पुलिस के रास्ते को रोक रखा है. कई नौजवान हाथों में लाठी-डंडे लेकर अपने नेता की सुरक्षा में खड़े हो गए हैं। इस समर्थन पर मरियम नवाज शरीफ ने कहा है कि अगर कोई भी पुलिस का जवान घायल होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी इमरान खान की होगी।