लखनऊ । हाल ही में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के निर्विरोध महासचिव चुने गए उत्तर प्रदेश के खेल पुरोधा डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को अवध जिमखाना क्लब की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान सम्मानित किया गया।
अवध जिमखाना क्लब परिसर में रविवार को आयोजित इस समारोह में क्लब के अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल व सचिव अशोक कुमार अग्रवाल ने डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को सम्मान प्रदान किया, जिन्हें आठवी बार उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ चुना गया है।
इसके साथ ही अतिथिगण ने उनके खेलों के प्रसार में उल्लेखनीय योगदान के लिए सराहना की। सम्मान समारोह का संचालन उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश टेनिस संघ के सचिव पुनीत अग्रवाल, अवध जिमखाना क्लब के कमेटी सदस्य मोहम्मद आरिफ व भारी संख्या में क्लब के सदस्य मौजूद थे।