जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है लेकिन सबकी नजरे श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज पर लगा हुआ था।
दरअसल श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज भारत के लिहाज से काफी अहम है क्योंकि इसी सीरीज के आधार पर तय होना था विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के सामने दूसरी टीम कौन सी होगी। लेकिन अब फैसला हो गया है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के सामने दूसरी टीम कौन होगी।
अब ये तय हो गया है कि भारत ही होगी। इस बीच न्यूजीलैंड में जारी एक मैच से यह अच्छी खबर आई है. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच हुआ टेस्ट मैच खत्म हो गया है, जिसमें न्यूजीलैंड की 2 विकेट से जीत हुई है और इसी के साथ टीम इंडिया ने WTC 2023 फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है।
ऐसा हुआ संभव
इंदौर टेस्ट में में भारतीय टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गई थी लेकिन भारतीय टीम की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गई थी जब उसको श्रीलंका-न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच पर आधारित होना पड़ा। श्रीलंका अभी न्यूजीलैंड में दो टेस्ट की सीरीज खेल रहा है, उसे फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज को 2-0 से जीतना था, जो नहीं हो सका है। ऐसे में भारतीय टीम का फाइनल में पहुंचना तय हो गया है।
अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। भारतीय टीम ने पहले दो टेस्ट मैचों में जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया पर अपना दबदबा कायम किया था लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में वापसी की थी और चौथे टेस्ट में अच्छा खेल दिखाया लेकिन विराट कोहली की पारी से टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की है ऑस्ट्रेलियाई टीम को काबू कर रखा है।