जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइन की दिल्ली-दोहा फ्लाइट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल इंडिगो एयरलाइन मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई है।
ये लैंडिंग कराची एयरपोर्ट पर करायी गई है। इस पूरे मामले पर एक अधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी है कि दोहा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण पाकिस्तान के कराची डायवर्ट कर दिया गया है। फ्लाइट नंबर 6E-1736 को मेडिकल इमरजेंसी के बाद पाकिस्तान के कराची हवाईअड्डे की ओर मोड़ दिया गया था।
इतना सबकुछ करने के बाद भी यात्री को बचाया नहीं जा सका। एयरलाइन की तरफ से जानकारी दी है कि एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने पैसेंजर को मृत घोषित कर दिया।
इस पूरे मामले पर एयरलाइन की तरफ से प्रेस रिलीज जारी की गई है। इस प्रेस रिलीज में कहा गया है कि हम इस खबर से बेहद दुखी हैं और हमारी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं मृतक यात्री के परिजनों और उनके चाहने वालों के साथ हैं। फिलहाल हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर फ़्लाइट के अन्य यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं।