जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। साल 2023 में एक और खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। जब पूरा देश होली के जश्न में डूबा हुआ तब एक खबर ऐसी आई है सभी लोग दुखी हो गए थे ।
दरअसल बॉलीवुड के जाने-माने चेहरों में से एक सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे। फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया था । उनके निधन की खबर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया था । स्थानीय मीडिया की माने तो उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ था ।
हालांकि हर कोई उनकी मौत से हैरान है क्योंकि वो पूरी तरह से फिट नजर आ रहे थे। 67 साल की उम्र में उन्होने आखिरी सांस ली। हमेशा हंसते-खिलखिलाते सतीश कौशिक के अचानक से जाने से पूरा बॉलीवुड सदमे में आ गया है। सोशल मीडिया से लेकर आम इंसान उनकी श्रद्धांजलि दे रहा है।
लेकिन इस मामले में पुलिस को गुरुग्राम में हुई होली पार्टी में कुछ आपत्तिजनक दवाइयों के पैकेट बरामद किया था। इस वजह से सतीश कौशिक के दोस्त विकास मालू पर सोशल मीडिया में इल्जाम लगने लगे। लेकिन अब उन्होंने एक्टर का एक वीडियो शेयर किया है, जो कि उसी होली पार्टी का है, जिसमें वह शामिल हुए थे।
View this post on Instagram
विकास मल्लू ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मैं चुप्पी तोड़ना चाहता हूं और कहना चाहता हूं कि एक ट्रैजडी हमेशा अचानक होती है और इसे रोकने की शक्ति किसी के पास नहीं है। इसके साथ मैं मीडिया के सदस्यों से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे सबकी भावनाओं का सम्मान करें. आने वाले हमारे सभी खास मौकों पर सतीश जी की कमी हमेशा खलेगी।
उनके निधन की खबर सतीश के बेहद करीबी दोस्त अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दी थी और एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि – जानता हूं ‘मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है।
पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम। जिंदगी तुम्हारे बिना अब कभी पहले वाली नहीं रहेगी। ओम् शांति।