Tuesday - 29 October 2024 - 10:29 PM

सावधान !कोरोना फिर दे रहा है दस्तक

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर रफ्तार पकड़ते दिखाई दे रहे हैं।

मीडिया रिपोट्र्स की माने तो एक दिन में 379 नए मामले दर्ज हुए है और अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढक़र 4,46,89,072 जा पहुंची है।

जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,177 जा पहुंची है, वही इस बीच H3N2 जिसे हांगकंग फ्लू भी कहते हैं, इसने भी तेजी से अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है।

इसके मामले में तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल मौसम बदलते ही लोगों को गले में दर्द, तेज खांसी, सर्दी जुकाम की शिकायत लोगों को हो रही है।

जानकारों की माने ये सभी लक्षण हंगकंग फ्लू पीडि़तों में पाये जाते हैं। ऐसे में लोगों की जहन में सवाल उठ रहा है कि क्या खांसी-जुकाम का कारण हांगकांग फ्लू और कोरोना वायरस तो नहीं?

क्‍या है H3N2, इससे कैसे बचें

यह इन्फ्लुएंजा A का सबटाइप H3N2 वायरस है, जिसको लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी एडवाइजरी जारी की है। इसमें तेज बुखार, तेज सिरदर्द, शरीर में दर्द, गले में दर्द, तेज खांसी, सर्दी जुकाम फेफड़े जाम होने की समस्या होती है। अगर आपको भी ऐसे लक्षण नजर आ रहे हैं, तो डॉक्‍टर से संपर्क कीजिए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 5,30,776 लोगों की जान जा चुकी है।

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,41,55,119 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.64 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

इस बीच पिछले एक सप्‍ताह में कोरोना के मामलों में आई तेजी के कारण सक्रिय मामलों की संख्‍या बढ़कर 3,177 पर पहुंच गई है. इसने आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन की परेशानी भी बढ़ा दी है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com