Friday - 8 November 2024 - 12:44 PM

“खेल में आगे बढ़ने के लिए मजबूत इम्युनिटी जरुरी”

लखनऊ.हमारी आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के प्रयास में डाबर की ओर से कम्पलीट हेल्थ ड्रिंक डाबर वीटा ने एक विशाल जागरुकता अभियान का आयोजन किया।

जिसके माध्यम से बच्चों को उनकी सेहत से जुड़े सात पहलुओं जैसे अच्छा डाइजेशन, रेस्पीरेटरी हेल्थ, मजबूत हड्डियों एवं मांसपेशियों, ताकत, स्टैमिना, और बेहतर इम्युनिटी के बारे में जागरुक किया गया। यह अभियान आज लखनऊ के बीपी हलवासिया मेमोरियल जूडो अकादमी मैं आयोजित हुआ, जिसमें काफी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर विख्यात आयुर्वेदिक प्रैक्टिशनर, डॉ परमेश्वर अरोरा ने बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्टेमिना और मजबूत इम्युनिटी के साथ-साथ बेसिक हाइजीन एवं सेहतमंद आहार के बारे में जानकारी दी।

इसके साथ ही उन्हें डाबर वीटा से युक्त स्पेशल हेल्थ किट भी मिली। इस मौके पर दिनेश कुमार (मैनेजर कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस, डाबर इंडिया लिमिटेड, अंतराष्ट्रीय जूडो रेफरी एवं अकाडमी) प्रमुख मुनव्वर अंज़ार भी मौजूद थे।

दिनेश कुमार (मैनेजर कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस, डाबर इंडिया लिमिटेड) ने कहा, ‘‘आजकल बच्चे पढ़ाई से लेकर खेलों और एक्स्ट्रा-करीकुलर एक्टीविटीज़ में भी अच्छा परफोर्मेन्स देना चाहते हैं, इसके लिए उन्हें संतुलित एवं पोषक आहार की ज़रूरत है, ताकि उनका विकास ठीक से हो सके।

एक कम्पलीट हेल्थ ड्रिंक में सभी ज़रूरत विटामिन, मिनरल्स और पोषक तत्व होते हैं, जो आमतौर पर हमारे रोज़मर्रा के आहार से पूरे नहीं हो पाते। डाबर वीटा ऐसी हेल्थ ड्रिंक है जो बढ़ते बच्चों को सभी ज़रूरी पोषक तत्व उपलब्ध कराती है।

डाबर के 138 सालों के भरोसे, गुणवत्ता और अनुभव पर आधारित डाबर वीटा 30 आयुर्वेदिक बूस्टर्स के गुणों से भरपूर है।

इसमें मौजूद अश्वगंधा, गिलोय, ब्राह्मी और शंखपुष्पी बच्चों की सेहत से जुड़ी 7 ज़रूरतों को पूरा करते हैं जैसे शरीर का विकास, दिमाग का विकास, स्टेमिना और ताकत, मजबूत हड्डियां एवं मांसपेशियां तथा अच्छा डाइजेशन एवं रेस्पीरेटरी हेल्थ।

इस तरह यह ड्रिंक बच्चों को स्वस्थ बनाने में मदद करती है। साथ ही इसका स्वादिष्ट चॉकलेटी टेस्ट बच्चों को खूब लुभाता है।’

विख्यात आयुर्वेदिक प्रैक्टिशनर, डॉ परमेश्वर अरोरा ने कहा, ‘‘संतुलित आहार जैसे फलों, सब्ज़ियों, साबुत अनाज के साथ-साथ अच्छी हेल्थ ड्रिंक बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए बहुत ज़रूरी है। शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए बच्चों को खास मैक्रो, माइक्रो एवं फाइटो (पौधों से मिलने वाले विशे पोषक तत्व) न्यूट्रिएन्ट्स की ज़रूरत होती है।

आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर ऐसे ही पोषक तत्व डाबर वीटा को कम्पलीट हेल्थ ड्रिंक बनाते हैं जैसे आंवला और अश्वगंधा इम्युनिटी बढ़ाकर कई बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं, ब्राह्मी और शंखपुष्पी बच्चों की एकाग्रता एवं लर्निंग की क्षमता बढ़ाते हैं। इसी तरह द्रक्षा एंटी-ऑक्सीडेन्ट की तरह काम करता है और रोज़मर्रा में शरीर की कोशिकाओं को नुकसान से बचाता है।

बच्चों के विकास के लिए संतुलित एवं पोषक आहार के महत्व के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए डाबर वीटा ने देश भर की जानी-मानी स्पोर्ट्स एकेडमियों/ विद्यालय के साथ हाथ मिलाया है। इस अभियान के माध्यम से हम बच्चों को सेहतमंद आहार के बारे में शिक्षित करना चाहते हैं, जो उनके शरीर एवं दिमाग के विकास तथा हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए ज़रूरी हैं। इसके अलावा स्टेमिना और अच्छी इम्युनिटी होना भी बच्चों के विकास के लिए बहुत अधिक मायने रखता है।’ श्री कुमार ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com