Friday - 25 October 2024 - 6:09 PM

अब मनीष सिसोदिया को ED ने किया गिरफ्तार

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम ले रही है। कल उनके जमानत पर सुनवाई होनी थी लेकिन उससे पहले अब प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उनको गिरफ्तार कर लिया है।

इससे पहले सीबीआई ने उनको गिरफ्तार तब कर लिया था जब उनसे आठ घंटे पूछताछ की गई थी। सीबीआई ने दिल्ली में आबकारी नीति घोटाले के मामले में सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया थे।

अब दस मार्च को जमानत को लेकर कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन उससे पहले ही ईडी ने उनपर शिकंजा कस लिया है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि लिखा, “मनीष सिसोदिया को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया। CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा भी नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया. इनका एक ही मक़सद है – रोज़ नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर मनीष को हर हालत में अंदर रखना. जनता देख रही है जनता जवाब देगी।”

बता दे कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ाने का फैसला किया था। इस वजह से उनको होली अब जेल के अंदर ही मनानी पड़ी । कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था । इसके साथ ही अब उनको तिहाड़ जेल में रहना होगा। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा कि कोर्ट में आने से पहले मीडिया में खबरें चल रही थीं कि सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। CBI ने कहा कि कोर्ट में सुनवाई चल रही है वहीं दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि CBI गलत कर रही है यह सही नहीं है, फिर सिसोदिया के वकील ने कहा था कि हम तो रोज कहते हैं कि CBI गलत कर रही है। इस पर CBI के वकील ने कहा था कि मामले की जांच अभी चल रही है। अभी कई गवाहों की जांच की जानी है।

उनकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की सियासत में घमासान तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी अब खुलकर बीजेपी और मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है।

बता दे कि इससे पहले 26 फरवरी को पूछताछ के दौरान सीबीआई ने उन्हें कई सबूत दिखाए, इसमें कुछ दस्तावेज और डिजिटल सबूत थे लेकिन दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दे सके । इसके बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया।

स्थानीय मीडिया की माने तो उनके परिवार के लोगों ने मीडिया को बताया है कि 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को शाम 7:15 बजे अरेस्ट कर लिया गया था ।

स्थानीय मीडिया की माने तो सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को सबूतों को नष्ट करने के आरोप में भी गिरफ्तार किया था । आरोप के मुताबिक उनपर मिलीभगत आरोप है। इस मामले में उस ब्यूरोक्रैट का बयान भी अहम है, जिसने सीबीआई को दिए अपने बयान में कहा था कि एक्साइज पॉलिसी तैयार करने में सिसोदिया ने अहम भूमिका निभाई थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com