जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े घोटाले की आंच अब तेलंगाना तक पहुंच गई है। दरअसल अब इस मामले में तेलंगाना मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता से ईडी की टीम पूछताछ करने वाली है।
इसके लिए उनको ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है लेकिन वो कल ईडी के समाने कल पेश होने से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि कविता ने ईडी से पेश होने के लिए कुछ और समय मांगा है।
दूसरी ओर ईडी ने अभी तक उनकी मांग को माना नहीं है। ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता 44 वर्षीय कविता को नौ मार्च को दिल्ली में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए बोला गया है।
उधर कविता ने मीडिया को बताया है कि वो जांच एजेंसी के साथ पूरा सहयोग करेेंगी लेकिन पेश होने को लेकर उन्होंने साफ कर दिया है अभी वो इसके बारे में कानूनी राय लेंगी क्योंकि उनका 10 मार्च को महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में राष्ट्रीय राजधानी में धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम है।
दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े घोटाले में तेलंगाना मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता ने फिलहाल ईडी के समाने कल पेश होने से इनकार कर दिया है।
कविता ने ईडी से पेश होने के लिए कुछ और वक्त मांगा है. वहीं ईडी ने अभी तक उनके अनुरोध को स्वीकार नहीं किया है. ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता 44 वर्षीय कविता को नौ मार्च को दिल्ली में एजेंसी के सामने उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
बता दें कि हैदराबाद के कारोबारी रामचंद्र पिल्लई को ईडी ने गिरफ्तार किया और कविता को उनके सामने बैठाकर पूछताछ करने के लिए ईडी तैयारी कर रहा है और इसी वजह से कविता को पेश होने के लिए कहा गया है। दरअसल पिल्लई ने बताया है कि वह कविता और अन्य से जुड़े कथित शराब गिरोह ‘दक्षिणी समूह का प्रतिनिधित्व’ करता है। इसके बाद से कविता पर ईडी का शिंकजा कसता हुआ नजर आ रहा है।