Friday - 22 November 2024 - 7:31 PM

दोस्ताना मैच : CAL official XI की टीम ने सुपरनोवा को दी करारी शिकस्त

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। होली के शुभ अवसर पर लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन के officials और सुपरनोवा eleven के बीच 4th दोस्ताना मैच का आयोजन पंडित रास बिहारी स्टेडियम में किया गया।

मैच में पहले टॉस जीतकर सुपरनोवा टीम ने क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बैटिंग करने CAL official XI की तरफ से जाने माने umpire और scorer विकास पांडे और संतोष सिंह ने पारी की शुरुआत की.

दोनों ओपनर ने 41 रन की अच्छी शुरुआत दी, पहला विकेट संतोष सिंह के रूप मे गिरा, उनके विकेट के बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और अंत मे अशर खालिद की 46 रन की पारी की मदद CAL official XI की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 193 रन बनाए।

ज़वाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरनोवा की टीम के दोनों ओपनर ने भी अच्छी शुरूआत दी परंतु एसपी सिंह के शानदार कप्तानी की वजह से 6 रन से जीत हासिल की.

CAL official XI की टीम ने सुपरनोवा की टीम को 6 रन से हराकर अपनी जीत दर्ज की| सुपरनोवा की तरफ से विकास अरोरा 38 और पार्थ 32 ने अच्छी बल्लेबाजी की वही पवन यादव ने 4 और विकास पांडे और रतन ने 2-2 विकेट लिए. इस मैच में मुख्य अतिथि K M Khan ( सचिव CAL) विकास पांडे को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए Man of the Match का पुरस्कार दिया।

  • विशिष्ट अतिथि – नईम चिश्ती ( संयुक्त सचिव CAL)
  • विशेष पुरस्कार-
  • बेस्ट बैट्समैन- अशर खालिद
  • बेस्ट बोलर- पवन यादव
  • बेस्ट कीपर- अभिषेक यादव
  • game चेंजर- हिमांशु/ रतन
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com