जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पहले दो टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया इंदौर टेस्ट में पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुई। महज तीन दिन के अंदर ही टीम इंडिया के कंगारुओं के खिलाफ आसानी से घुटने टेक दिए। हालांकि दो टेस्ट में जीत में दर्ज करने वाली टीम इंडिया सीरीज जीतने के लिए उसे अगले दो टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
इस हार से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने की राह थोड़ी मुश्किल लग रही है। उधर पिच को लेकर एक बार फिर किचकिच देखने को मिल रही है।
इंदौर की पिच पर टीम इंडिया का मजबूत बैटिंग लाइन अप भी फेल हो गया और तीसरा टेस्ट ढाई दिन भी नहीं चल सका। टेस्ट के खत्म होते ही पिच को लेकर कई तरह से सवाल उठने लगे हैं। इस बीच क्रिकेट की शीर्ष संस्था आईसीसी का बयान भी सामने आ गया है।

आईसीसी ने तीसरे टेस्ट के लिए इस्तेमाल की गई पिच को आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रॉसेस के तहत खराब माना है। दोनों टीमों के स्पिनरों को पहले दिन की शुरुआत से ही पिच से मदद मिली, जिससे 14 विकेट गिरे।
https://twitter.com/ANI/status/1631649258972778499?s=20
पूरे मैच के दौरान गिरे 31 विकेटों में से 26 विकेट स्पिनरों ने लिए, जबकि केवल चार विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए। एक रन आउट हुआ। आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट में दोनों टीमों के कप्तानों से परामर्श के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपी। इतना ही नहीं पिच को लेकर सिर्फ तीन डिमेरिट अंक दिए गए हैं।
https://twitter.com/BCCI/status/1631526610410274816?s=20
अब बीसीसीआई के ऊपर है वो इसके खिलाफ अपील करता है या नहीं। बीसीसीआई के पास दो हफ्ते का वक्त होगा। क्रिस ब्रॉड ने कहा- पिच बहुत सूखी थी।
इसने बल्ले और गेंद के बीच संतुलन प्रदान नहीं किया। ये शुरू से ही स्पिनरों का पक्ष लेती दिखी। आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रॉसेस के अनुसार, एक वेन्यू अगर पांच साल के रोलिंग पीरियड में पांच या अधिक डिमेरिट अंक प्राप्त करता है तो उसे एक साल के लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी करने से निलंबित कर दिया जाएगा।
अभी हाल में लखनऊ की पिच को लेकर सवाल उठा था। इस पिच पर टीम इंडिया के बल्लेबाज चौके व छक्के लगाने के लिए तरस गए थे लेकिन इसके बाद इकाना ने पिच क्यूरेटर को चलता कर दिया और नये सिरे से आईपीएल के लिए पिच तैयार करने के लिए नये पिच क्यूरेटर को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि लखनऊ में आईपीएल के सात मुकाबले आयोजित किया जा रहे हैं। जिसकी तैयारी में इकाना स्टेडियम लगा हुआ है।