Friday - 25 October 2024 - 10:13 PM

Election Results 2023 : पूर्वोत्तर में और मजबूत हुआ ‘कमल’

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के चुनावी नतीजे सामने आ गए है। त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने एक बार फिर बाजी मारी जबकि मेघालय राज्य में कॉनराड संगमा की पार्टी एनपीपी सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है।

हालांकि बहुमत से वो थोड़ा दूर है लेकिन बीजेपी के मदद से वहां भी उनकी सरकार बनती नजर आ रही है। तीनों राज्यों में कांग्रेस को सफलता नहीं मिली है और एक बार फिर निराशा का सामना करना पड़ रहा है।

तीनों राज्यों के चुनाव परिणाम से बीजेपी को एक बार फिर जीत का परचम लहराया है। चुनावी नतीजे आने के बाद बीजेपी के कुनबे में खुशी की लहर दौड़ गई है तो कांग्रेस के खेमे एक बार फिर मायूसी देखी जा सकती है।

स्थानीय मीडिया की माने तो असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख कोनराड संगमा ने पर्वतीय राज्य में अगली सरकार बनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आशीर्वाद मांगा है।

  • नगालैंड विधानसभा चुनाव में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने सबसे ज्यादा 25 सीटें जीती हैं
  • बीजेपी ने 12, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने 2
  • नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने 6 और नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 5 सीटों पर जीत प्राप्त की है
  • राज्य में एनडीपीपी-बीजेपी की सरकार बनेगी 
  • मेघालय विधानसभा चुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी ने सबसे ज्यादा 26 सीटों पर जीत दर्ज़ की है
  • यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को 11
  • भाजपा को 2
  • कांग्रेस को 5 
  • TMC को 5 सीटों पर जीत मिली है
  • नेशनल पीपुल्स पार्टी, बीजेपी और अन्य दल मिलकर सरकार बनाएंगे
  • त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 32 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार किया है
  • टिपरा मोथा पार्टी को 13 सीटों पर
  • इंडिजिनस पीपल फ्रंट ऑफ त्रिपुरा को 1 सीट पर
  • कांग्रेस को 3 सीटों पर
  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) को 11 सीटों पर जीत मिली है

कुल मिलाकर इस साल होने वाले कई राज्यों में होने वाले चुनाव में से तीन राज्यों में बीजेपी का दबदबा देखने को मिला है। ऐसे में अब देखना होगा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कैसा प्रदर्शन करती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com