Saturday - 9 November 2024 - 3:30 PM

All India Lakshya Trophy : उत्तर प्रदेश की टीम सेमीफाइनल में

गोरखपुर . लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित , मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त आल इण्डिया प्राईज मनी लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज सेंट एंड्रयूज कालेज के मैदान पर पुल – बी के मुकाबले में लाइफ केयर उ०प्र० की टीम ने इकांश डोभाल के नाबाद शतकीय पारी ( 82 गेंद पर 198) के बदौलत जम्मू की टीम को 215 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

वहीं एक अन्य मुकाबले में रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर सी ए जी की टीम ने भी राजस्थान की टीम को 84 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

आज सुबह रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर सी ए जी की टीम के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया . पहले बल्लेबाजी करते हुए की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 8 विकेट पर 248 रनों का स्कोर खड़ा किया.

सी ए जी के प्रयास रे बर्मन ने 73, दिव्य राज सिंह ने 60 , यशू शर्मा ने 37 रनों का योगदान दिया. राजस्थान के रघु शर्मा ने तीन, दीपक ने दो विकेट, अर्जुन , मयंक,और मयंक रावत ने एक एक विकेट लिए .

ज़बाब में राजस्थान की टीम 34वे ओवर में 164 रनों पर सिमट गई. राजस्थान के लिए मयंक मल्होत्रा 35 , दिव्य प्रताप ने 20 रन बनाए. सी ए जी के प्रयास राय बर्मन ने 5 विकेट, शुभम शर्मा ने दो विकेट, अर्पित और एम दत्ता ने एक -एक विकेट लिया.

इस मैच के योगेश्वर सिंह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सी ए जी के प्रयास राय बर्मन को एम्स की निदेशक डाक्टर सुरेखा ने दिया. जिनका स्वागत लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की निदेशक प्रेम माया ने किया साथ ही इस अवसर पर डायरेक्टर जनरल आडिट पी के सिंह, समाजसेवी कमल मन्धयानी, समाजसेवी हरीश करमचंदानी भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

वहीं सेंट एंड्रयूज कालेज पर खेले गए मुकाबले में उत्तर प्रदेश के इकाशं डोभाल के शानदार 82 गेंदों पर 198 10 चौके और 20 छक्के की बदौलत 40 ओवरो में 6 विकेट के नुकसान पर 414 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया . भरत शर्मा ने 70 रन और समीर चौधरी ने 60 रन, परागम ने 36 रनों का योगदान दिया. जम्मू के साहिल ने तीन, अंकुश ने दो, आर्यन ने एक विकेट लिया.

ज़वाब में जम्मू की टीम ने 27वे ओवर में सभी विकेट खोकर 199 रनों पर सिमट गई., जम्मू के साहिल ने 45 , सम्पर्क ने 43 आर्य ने 41 रनों का योगदान दिया. उत्तर प्रदेश के रोहित डंगवाल ने 4 विकेट, करन डागर ने दो विकेट, इकांश , गौरव , प्रदीप , दिगवेश ने एक एक विकेट लिया. इस मैच के मैन आफ द मैच का पुरस्कार उत्तर प्रदेश के इकाशं डोभाल को अजय ओझा ने दिया.

इससे पूर्व रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर आज के मैच का उदघाटन के मुख्य अतिथि के रूप में डाक्टर अवनीश राना उपस्थित रहे जिनका स्वागत लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के कोषाध्यक्ष डाक्टर अम्बुज श्रीवास्तव ने बैज लगाकर किया. जबकि सेंट एंड्रयूज कालेज के मैदान पर मैच का उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि के रूप में डाक्टर मस्तराज शाही उपस्थित रहे.

इस दौरान लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डाक्टर राजेश यादव, लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव डाक्टर त्रिलोक रंजन , संयुक्त सचिव डाक्टर मुदित गुप्ता , राजेश निभानी,राजेन्द्र प्रसाद, अरविंद मिश्रा, शफीक अहमद सिद्दीकी, डाक्टर मनव्वर, विनोद पाठक, राकेश निभानी, अजय दूबे, अजीत श्रीवास्तव, तारिक सिद्दीकी, सैयद रेहानुलाह, संजय नायक, हसन नदीम ,अजय दूबे, अनूप कुमार श्रीवास्तव , रविन्द्र चौहान, राजेन्द्र प्रसाद, विनोद शुक्ला, राकेश शुक्ला, गुलाम साबिर, विनोद पाठक,के के बघेल , विजय मिश्रा,अरविंद मिश्रा , अमित सिंह, कमलेश , सर्वेश श्रीवास्तव चन्द्र भान गुप्ता , डाक्टर इब्राहिम ,राशिद, गुलाम साबिर पंकज मिश्रा, अमित सिंह नरेश करमचंदानी, रतन श्रीवास्तव मिर्जा आलमदार सहित अन्य खिलाड़ी व पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com