जुबिली न्यूज डेस्क
किसी के साथ लंबे समय तक रहने के बाद ब्रेकअप का फैसला करना किसी के लिए भी मुश्किल हो सकता है. अक्सर कहा जाता है कि ब्रेकअप के बाद दोनों को स्पष्ट हो जाना बेहद जरूरी है कि रिश्ता सच में खत्म हो गया. इससे हमें आगे बढ़ने में मदद मिलती है. सीधे शब्दों में कहें तो यह बिल्कुल साफ-साफ हो जाना चाहिए कि भाई अब फिर हम साथ नहीं रह सकते और जो कुछ भी था, वह खत्म हो चुका है.
आप जानकर हैरान होंगे कि एक शख्स ने अपने ब्रेकअप की पुष्टि के लिए गर्लफ्रेंड को ‘लेटर ऑफ क्लोजर’ भेज दिया. उस पर गर्लफ्रेंड से सिग्नेचर कहने को कहा ताकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि हो जाए कि रिश्ता सच में खत्म हो गया. यह लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ट्विटर पर वेलिन (@velin_s) नाम के यूजर ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ चैट के स्क्रीनशॉट के साथ-साथ अपनी ओर से लिखे गए पत्र को भी शेयर किया. वेलिन ने लिखा, कुछ कारण हैं जिनकी वजह से मुझे लगा कि हमें अपने रिश्ते पर फिर से विचार करना चाहिए. दोनों ने बात की और रिश्ता खत्म हो गया. पर मुझे लगा कि इसे एक खूबसूरत मोड़ पर खत्म करना चाहिए, इसलिए मैंने उसे पत्र लिखा और हस्ताक्षर करने को कहा ताकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि हो जाए. उन्होंने कैप्शन लिखा, दोस्तों उसने हां कहा और अब यह रिश्ता आधिकारिक तौर पर खत्म हो गया…
जानें पत्र में क्या लिखा
वेलिन का पत्र भी मजेदार है. उन्होंने लिखा, मुझे आशा है कि जब यह पत्र मिलगा आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा. मैं एक ऐसे मुद्दे को हल करने के लिए आपका कुछ कीमती समय लेना चाहता हूं जो मुझे परेशान कर रहा है. मुझे हाल ही में कुछ ऐसा पता चला जिससे लगा कि मुझे हमारे रिश्ते पर पुनर्विचार करना चाहिए. मुझे यह बताते हुए खेद है कि अब हम इस रिश्ते को और जारी नहीं रख सकते.
ये भी पढ़ें-हाथरस गैंगरेप केस : तीन आरोपियों को बरी किया, एक दोषी करार
आप एक खूबसूरत इंसान हैं लेकिन मुझे जो जानकारी मिली उसने मुझे असहज कर दिया. उसने हमारे रिश्ते की नींव पर ही सवाल खड़ा कर दिया. मैं सच्चाई और ईमानदारी के साथ जीने वाला इंसान हूं. इसलिए मैं इसे अनदेखा नहीं कर सकता . मुझे आशा है कि आप इस बात की सराहना करेंगी कि मेरे लिए यह निर्णय लेना आसान नहीं था. फिर भी, मेरा मानना है कि मेरे लिए अपने और अपने आदर्शों के प्रति सच्चा होना महत्वपूर्ण है. मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं.
4.7 लाख बार देखा गया
एक अन्य ट्वीट में, उन्होंने स्पष्ट किया कि पत्र उस लड़की की ओर से लिखा था जो उनके साथ चीजों को खत्म करना चाहती थी क्योंकि यह सिर्फ एक “सिचुएशनशिप” थी. ट्वीट वायरल हो गया और कई लोगों ने उनकी क्रिएटिविटी और यूनिक अप्रोज को पसंद किया. अब तक 4.7 लाख बार इसे देखा जा चुका है. करीब छह हजार लाइक्स और 400 रीट्वीट्स मिले हैं. लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-मुस्लिम MLA ने ऐसे क्या बोल दिया जो गूंज उठा विधानसभा