Saturday - 26 October 2024 - 4:47 PM

मुस्लिम MLA ने ऐसे क्या बोल दिया जो गूंज उठा विधानसभा

जुबिली न्यूज डेस्क

राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के दो मुस्लिम विधायकों ने धर्म को लेकर बड़ी बातें कही हैं। विधायक साफिया जुबैर  ने दावा किया है कि उनका मेव समाज राम और कृष्ण का वंशज है। साफिया ने कहा कि उन्होंने जागाओं से थोड़ा इतिहास निकलवाया कि हमारा अतीत क्या है। उसमें यह निकल कर आया कि मेव तो राम और कृष्ण के वंशज हैं। चाहे कभी हमारा धर्म परिवर्तन हो गया हो लेकिन खून तो आदमी का नहीं बदलता। खून तो हम में भी राम और कृष्ण का ही है। साफिया के इस दावे के बाद सदन में कई सदस्यों ने मेजें थपथपाई।

भले ही साफिया जुबेर मुस्लिम हो लेकिन ने हिन्दू धर्म में भी आस्था रखती हैं। वे हमेशा साम्प्रदायिक सौहार्द्ध से जीवन जीती हैं। पिछले साल सावन के महीने में देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत के साथ साफिया जुबेर ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की और जलाभिषेक किया। साफिया की ओर से शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। बता दें कि साफिया अलवर के रामगढ़ से विधायक हैं। साफिया खान ने बीजेपी के सुखवंत सिंह को 12 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। विधायक साफिया खान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान की पत्नी हैं।

हमें पिछड़ा कहने की जरूरत नहीं

अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान बोलते हुए अलवर जिले की रामगढ सीट से कांग्रेस विधायक साफिया ने यह भी कहा कि मेव लोग अलवर, भरतपुर, नूंह और थोड़ा मथुरा में बसते हैं, जहां भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म हुआ था। सब लोग इस बात का ध्यान रखें कि मेव क्या हैं, इन्हें मेवों को मेवा समझें। इन्हें बार बार पिछड़े कहने की कोई जरूरत नहीं है। अभी हम तीन विधायक हैं, आगे और तरक्की करेंगे। आगे 10 साल में देखना हम कहां पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें-अब्बास और निखत मुलाकात मामला, हिरासत में जेल अधीक्षक और जेलर

भारत अगर हिन्दु राष्ट्र भी बन जाएगा तो हमें कोई खतरा नहीं। हमें कोई नहीं मारेगा। अमीन खान ने कहा कि हिन्दू धर्म को हम अच्छी तरह जानते हैं। हिन्दू धर्म का ज्ञान जानते हैं। हिन्दू भी दूसरों की रक्षा करेगा। लेकिन यह धर्मनिरपेक्षता केवल कागजों में है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हर स्कूल में एक सम्प्रदाय के नाम की पूजा से कार्यक्रम शुरू होते हैं। यह धर्म निरपेक्ष देश की मजबूती की निशानी नहीं है। लोग बोलते नहीं है तो डर से नहीं बोलते हैं, जानते सब हैं।

ये भी पढ़ें-हाथरस गैंगरेप केस : तीन आरोपियों को बरी किया, एक दोषी करार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com