जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में कौन पार्टी बाजी मारेंगी, इसका फैसला अगले कुछ घंटो में हो जायेगा। जनादेश ईवीएम में कैद है और गुरुवार को पता चल जायेगा किसकी सरकार बनने वाली है।
अभी त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है, जबकि नगालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाली नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की सरकार है …
नगालैंड में बीजेपी-NDPP गठबंधन की सत्ता में वापसी
नगालैंड में बीजेपी-NDPP गठबंधन की सत्ता में वापसी होती दिख रही है. गठबंधन 32 सीटों पर आगे है. वहीं दो सीटों पर जीत हासिल की है।
बीजेपी त्रिपुरा में दोबारा सत्ता में लौटती नजर आ रही है
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी त्रिपुरा में दोबारा सत्ता में लौटती नजर आ रही है. पार्टी बहुमत के लिए जरूरी 31 सीटों पर आगे नजर आ रही है। जबकि सीपीआई (एम) 11 और टिपरा मोथा पार्टी 11 सीटों पर आगे चल रही है।
पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड का चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के लिए बेहद अहम है क्योंकि अगले साल ही लोकसभा चुनाव होना है।
त्रिपुरा में एक ही चरण में 16 फरवरी को मतदान करवाया गया था, जबकि मेघालय और नागालैंड में भी एक ही चरण में सोमवार, 27 फरवरी को मतदान हुआ है।