एतियाब –उर-रहमान (3 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से अश्तर लायंस ने तृतीय सिंह कॉर्पोरेट ट्राफी में हिट एंड रन क्लब को 5 विकेट से हराया.
आरआर स्टेडियम पर हिट एंड रन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 130 रन बनाये. अनिमेश गुप्ता ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाये. इसके अलावा कमल श्रीवास्तव ने 24, अरबिंद ने 22 व सुधीर कुमार ने नाबाद 14 रन का योगदान किया.
अश्तर लायंस से एतियाब –उर-रहमान ने 3 जबकि अनुराग शर्मा ने 2 विकेट हासिल किये. जवाब में अश्तर लायंस ने 16.2 ओवर में 5 विकेट पर 133 रन बनाये. जीत में फखरू जमा ने 32, अली ने नाबाद 31 व अविनाश सिंह ने 30 रन जोड़े. हिट एंड रन क्लब से अभिषेक पाण्डेय व जगदीश प्रसाद को दो-दो विकेट मिले.
एक अन्य मैच में लखनऊ रेंजर्स ने स्मैश क्लब को 140 रन से मात दी. लखनऊ रेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 221 रन बनाये.
जसविंदर सिंह ने 31 गेंदों पर 10 चौके व एक छक्के से 53 रन और देवेश ने 26 गेंदों पर 11 चौके से नाबाद 55 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. नवदीप ने 42 रन व आदिल पाशा ने 35 रन जोड़े. जवाब में स्मैश क्लब 18.5 ओवर में 9 विकेट पर 81 रन ही बना सका. विनोद मनराई (25), मनोज पाण्डेय (नाबाद 16) व गोल्डी सिंह (15) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. लखनऊ रेंजर्स से मनीष को 3 जबकि डा.प्रियेश को दो विकेट मिले.