- आवंटित बजट खर्च न होने पर नपेंगे अधिकारी
- युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक
- आवंटित बजट का सदुपयोग वित्तीय वर्ष में सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। आवंटित किया गया बजट वित्तीय वर्ष 2022-23 की समाप्ति के पूर्व हर हाल में संबंधित योजनाओं पर खर्च किया जाये। निर्धारित अवधि में संबंधित योजनाओं के लिए आवंटित धनराशि का ब्यौरा तैयार कर लिया जाये।
यदि इस काम में शिथिलता पाई जाती है और निर्धारित बजट तय समय में संबंधित योजनाओं के लिए आवंटित नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
यह निर्देश अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डॉ. नवनीत सहगल ने दिये। मंगलवार को आयोजित हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों को बजट न खर्च कर पाने के लिए फटकार भी लगाई।
अपर मुख्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन ग्रामीण स्टेडियम के निर्माण का कार्य तय समय सीमा के अंदर पूरा किया जाये।
साथ ही धन की उपयोगिता का प्रमाण-पत्र शासन को उपलब्ध कराये। ग्रामीण क्षेत्रों में स्टेडियम एवं ओपन जिम का निर्माण कार्य प्राथमिकता पर पूरा करे। पुराने स्टेडियम के जीर्णोद्धार का कार्य जिला युवा कल्याण अधिकारी की देख-रेख में किया जाये।
मुख्यमंत्री की घोषणा और खेलो इंडिया योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करने के कड़े निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिये। बैठक में में विशेष सचिव युवा कल्याण प्रशांत कुमार सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।