लखनऊ। मेजबान यूपी ग्रेस ने 33वीं आल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर बालक (अंडर-14) प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन मणिपुर को एकतरफा 8-0 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. दूसरी ओर यूपी ब्लू टीम ने ग्रास रूट हॉकी कोलकाता के खिलाफ 9-1 की जीत से अपना अभियान शुरू किया.
अन्य मुकाबलों में रॉयल हॉकी अकादमी पंजाब, हॉकी हरियाणा व नीलगिरि हॉकी अकादमी ने भी जीत हासिल की.
केडी सिंह बाबू स्मारक सोसायटी के तत्वावधान में करम ग्रुप द्वारा प्रायोजित गोमती नगर के विजयंत खंड स्थित पद्मश्री मो. शाहिद सिंथेटिक टर्फ स्टेडियम पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में
आज यूपी ग्रेस के खिलाड़ियों के आगे मणिपुर के खिलाड़ियों की एक न चली. मेजबान खिलाड़ियों में मैच के हर क्वार्टर में गोल दागे.टीम की जीत में अब्दुर रहमान (पहला, 34वा) और सुल्तान (17वा, 58वा मिनट) ने दो-दो मैदानी गोल दागे. ऋषभ ने 41वे मिनट में पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला और 54वे मिनट में मैदानी गोल किया.
इसके अलावा गौतम राजभर (29वा) व धीरज यादव (55वा मिनट, पेनाल्टी कार्नर) ने एक-एक गोल किया. यूपी ग्रेस ने इस तरह मैच 8-0 से जीत लिया. दूसरी ओर यूपी की ब्लू टीम ने ग्रास रूट कोलकाता को 9-1 से मात दी. मैच में पूरे समय यूपी ब्लू ने शानदार खेल दिखाया.
यूपी ब्लू से टीम से मैच के पहले क्वार्टर में 13वें मिनट में सिमरन ने पहला गोल दागा. इसके बाद दूसरे क्वार्टर में मो. समद ने 24वे मिनट में, तीसरे क्वार्टर में प्रांजल ने 39वें और 43वें मिनट में गोल करते हुए यूपी ब्लू को 4-0 की बढ़त दिला दी। वही जवाब में ग्रास रूट कोलकाता के हृदयेश तिवारी ने एकमात्र गोल दागा.
कल के मुकाबले
- टीडब्लूसी मणिपुर बनाम ध्यानचंद हॉकी अकादमी आंध्र प्रदेश
- साउथर्न हॉकी अकादमी बनाम तमिलनाडु
- फ्लिर्क्स ब्रदर्स हरियाणा बनाम राजकरन हॉकी
- हॉकी हरियाणा बनाम रॉयल हॉकी पंजाब
- यूपी ब्लू बनाम नवल टाटा ओडिशा
- भीलवाड़ा राजस्थान बनाम राउंड ग्लास पंजाब