जुबिली न्यूज डेस्क
मॉस्को: रूस ने अमेरिका को लेकर खतरनाक दावा किया है. रूस का कहना है कि यूक्रेन जंग में अमेरिका ने जहरीले रसायनों के इस्तेमाल करने का प्लान बनाया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका ऐसा करके रूस को उकसाने की योजना बना रहा है.
मंत्रालय ने रूस में अमेरिका के पूर्व राजदूत जॉन सुलिवन का हवाला देते हुए कहा, ‘रूसी सैनिकों ने विशेष सैन्य अभियान क्षेत्र में रासायनिक हथियारों का उपयोग करने की योजना बनाई है.’
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूसी रक्षा मंत्रालय के दावे पर रूस के सशस्त्र बलों के विकिरण, रासायनिक और जैविक रक्षा सैनिकों के प्रमुख इगोर किरिलोव ने एक ब्रीफिंग के दौरान कहा, ‘हम इस जानकारी को संयुक्त राज्य अमेरिका और उनके सहयोगियों के जहरीले रसायनों का उपयोग करके यूक्रेन में उकसाने के इरादे के रूप में मानते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘रूस सच्चे दोषियों की पहचान करेगा और उन्हें दंडित करेगा.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में फिर दरिंदगी, म्यांमार की महिला से 4 दरिंदों ने किया गैंगरेप
पुतिन ने रविवार को जारी एक साक्षात्कार में बताया कि पश्चिमी देश पूर्व सोवियत संघ और उसके मूलभूत भाग को बिखेरना चाहते हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर आक्रमण कर इसे “विशेष सैन्य अभियान” बताया था.
उन्होंने कहा था कि इसका उद्देश्य रूसियों की रक्षा करना, कीव की नाटो सदस्यता को रोकना और इसे रूस के “प्रभाव क्षेत्र” में रखना है. यूक्रेन और पश्चिम का कहना है कि यह एक लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार और एक यहूदी राष्ट्रपति के साथ एक देश के खिलाफ आक्रामकता का एक अवैध कार्य है.
ये भी पढ़ें-उमेश पाल की हत्याकांड: अखिलेश संग सदाकत की तस्वीर वायरल! गवाह को मारी थी गोली