जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में कोचों की वैकेंसी निकली है। साई से मिली जानकारी के अनुसार कोच के कुल 152 पद भरने की तैयारी है। इसमें कोच, सीनियर कोच, चीफ कोच और हाई परफॉर्मेंस कोच की वैकेंसी
निकाली गई है।वैकेंसी की पूरी डिटेल साई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है। हम आपको नीचे पूरी डिटेल दे रहे ताकि आप समझ सके कि आप किस रोल में फिट बैठते हैं। यहां पर देखें.. sportsauthorityofindia.gov.in.
वैकेंसी डिटेल
- कुल पद – 152
- हाई परफॉर्मेंस कोच – 25 पद
- चीफ कोच – 49 पद
- सीनियर कोच – 34 पद
- कोच – 44 पद
इस पते पर भेजें आवेदन
अप्लाई करने के बाद एप्लीकेशन की कॉपी और साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर इस पते पर 03 मार्च 2023 के पहले भेज दें , ऐसा करने के लिए साई का पता है – उप निदेशक (कोचिंग), भारतीय खेल प्राधिकरण, प्रधान कार्यालय, गेट नंबर 10 (पूर्वी गेट), जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, लोधी रोड, नई दिल्ली – 110003.
अब सवाल है कि इन पदों के लिए सैलरी कितनी होगी। साई से मिली जानकारी के अनुसार एक लाख से ज्यादा सैलरी मिलेगी जबकि हाई पर कोच के लिए सैलरी दो लाख रुपये से ज्यादा होने की बात कही है।विस्तृत जानकारी पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.