जुबिली न्यूज डेस्क
पटना. बिहार विधानसभा में आज वार्षिक वर्ष 2023- 24 का बजट पेश होने वाला है. दोपहर 2 बजे बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी बिहार में बनी महागठबंधन की सरकार का पहला बजट पेश करेंगे. इस बजट को लेकर आम जनों के साथ राजनीतिक दलों की भी उम्मीद बढ़ी हुई है.
बिहार में दूसरी बार महागठबंधन की सरकार बनने के बाद यह पहला मौका होगा बिहार सरकार बजट पेश करेगी. ऐसे में बिहार के लोगों को उम्मीद है कि नई सरकार बजट में नौकरियों और विकास योजनाओं को लेकर बड़ा प्रावधान करेगी.
ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने रक्षा मंत्रालय को लगाई फटकार, जानिए ऐसा क्या हुआ
इस सरकार का आज पहला बजट पेश होने वाला तो संभावनाएं हैं कि बजट में नौकरियों को लेकर कुछ ऐलान हो सकता है. इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कई बड़े प्रावधान की घोषणा की जा सकती है.
पहले से बड़ा होगा बजट का आकार
इस बार के बजट का आकार पिछले बार की तुलना में 10 फीसदी अधिक होने की उम्मीद है. इस बार बजट 10 फीसदी बढ़कर 2 लाख 60 हजार करोड़ के लगभग रहने की उम्मीद है.
नौकरी और शिक्षा-स्वास्थ्य पर होगा विशेष ध्यान
आज पेश होने वाले बजट में 8 लाख नौकरी देने पर जोर रहने की उम्मीद होगी. सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नौकरी को लेकर बड़ा बड़ा किया है जिसे पूरा करने की दिशा में आज के बजट में घोषणाएं हो सकती है.नौकरी के अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग में निवेश को लेकर बजट में जोर रहने की उम्मीद है. कृषि और किसानों को रियायत देने से संबंधित बजट में प्रावधान होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-कब्र से शव निकालकर डेढ़ साल की बच्ची का दरिंदों ने किया रेप…