- संचित व अभिषेक ने एसजीपीजीआई को दिलाई जीत
लखनऊ. मैन ऑफ़ द मैच अतुल जयसवाल (नाबाद 73) की आतिशी पारी से एसआरएम ने पांचवी इंटर ऑफिस क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को टीसीएस को 6 विकेट से मात दी. दिन के दूसरे मैच में एसजीपीजीआई ने एफसीआई अवेंजर्स को 8 विकेट से पराजित किया.
जीसीआरजी ग्राउंड पर टीसीएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 144 रन बनाये. टीम से आकाश त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाये. उनके बाद बलराम गुप्ता (रिटायर्ड आउट 17) ही टिक कर खेल सके.
एसआरएम से डा.अतुल वर्मा ने 3 जबकि ध्रुब प्रकाश ने 2 विकेट हासिल किये. जवाब में एसआरएम ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 146 रन बनाकर जीत अपनी झोली में डाल ली. हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही
और शीर्ष दो विकेट 7 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गए. इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे अतुल जयसवाल ने 54 गेंदों पर 7 चौके व 3 छक्के से नाबाद 73 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिला दी. इसके अलावा ध्रुव प्रकाश ने 29 व मयंक श्रीवास्तव ने नाबाद 19 रन जोड़े. टीसीएस से आकाश त्रिपाठी को 2 विकेट मिले.
इसी ग्राउंड पर एसजीपीजीआई ने मैन ऑफ़ द मैच संचित रस्तोगी (3 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी के बाद अभिषेक कृष्णा (55) के अर्द्धशतक से एफसीआई अवेंजर्स को 8 विकेट से पराजित किया.
एफसीआई अवेंजर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में 111 रन ही बना सका. टीम से शिव अग्रवाल व प्रभात त्रिपाठी (20-20) के अलावा कुंवर प्रताप (14) व अमर नाथ यादव (13) ही टिक कर खेल सके. एसजीपीजीआई से संचित रस्तोगी ने 3 जबकि राघवेंद्र ने 2 विकेट हासिल किये.
जवाब में एसजीपीजीआई ने 15.4 ओवर में 2 विकेट पर 112 रन बनाकर मैच जीत लिया. जीत में अभिषेक कृष्णा (55 रन, 55 गेंद, 7 चौके) के अलावा कमलेश त्रिपाठी (नाबाद 32) ने उम्दा पारी खेली.