जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली शराब नीति के मामले को लेकर इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल सीबीआई रविवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने जा रही है।
उधर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने ऑफिस से सीबीआई के दफ्तर रवाना हो गए है। उन्होंने कहा है कि वो जेल जाने से डरते नहीं हैं।
स्थानीय मीडिया की माने तो सीबीआई के दफ्तर जाने से पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचकर उनको नमन किया है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में अपने आपको भगत सिंह का अनुयायी बताया है।
उन्होंने कहा कि वो देश के लिए शहीद हो गए थे तो हम तो झूठे आरोपों के लिए जेल जाना बहुत छोटी चीज है। इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं पत्रकारिता कर रहा था। अच्छी जिंदगी चल रही थी, वो सबकुछ छोडक़र केजरीवाल के साथ आया।
मैंने पूरे जीवन ईमानदारी के साथ काम किया। मुझे झूठे आरोपों में जेल भेजा जाएगा। मुझे जेल जाने से डर नहीं लगता, लेकिन मेरी वाइफ घर पर अकेली है. वो बीमार रहती है।
बस उनका ख्याल रखना क्योंकि उन्होंने मेरा हमेशा साथ दिया है। इस दौरान उन्होंने साफ किया है वो सीबीआई जांच में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके साथ बच्चों का प्यार और करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है.।