लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच सत्यम साहू (4 विकेट) और अभिषेक पाण्डेय (3 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से ग्लोबल स्टार्स क्रिकेट क्लब ने पांचवी फूलमती ओम प्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में लखनऊ वाइट क्रिकेट क्लब को 5 रन से मात दी. ग्लोबल स्टार्स क्लब को विलम्ब से आने के चलते ओवर घटा दिए गए.
एनडीबीजी ग्राउंड पर ग्लोबल स्टार्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाये. नित्यानंद वर्मा ने 21, दानिश ने 20 और अभिषेक मिश्रा व सनम जौहर ने 18-18 रन का योगदान किया. लखनऊ वाइट क्लब से अभिषेक सिंह को 4 विकेट मिले.
जवब में लखनऊ वाइट क्रिकेट क्लब 31.5 ओवर में 164 रन ही बना सका. टीम से धर्मेंद्र (52) व विशाल कश्यप (31) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. ग्लोबल स्टार्स क्रिकेट क्लब से सत्यम साहू ने 4 विकेट हासिल किये. अभिषेक पाण्डेय को 3 जबकि दानिश को 2 विकेट मिले.