Tuesday - 29 October 2024 - 8:08 PM

क्या सोनिया गांधी राजनीति से लेने वाली है संन्यास?

जुबिली स्पेशल डेस्क

रायपुर। कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन इस वक्त छत्तीसगढ़ में चल रहा है। कांग्रेस का पूरा कुनबा वहां पर जुटा पड़ा है। इतना ही नहीं कांग्रेस के कई बड़े नेता इस अधिवेशन का हिस्सा है और मौजूदा सरकार पर हमला बोल रहे हैं।

अधिवेशन दूसरे दिन शनिवार को पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी ने संबोधित किया है। जहां एक ओर सोनिया गांधी ने मोदी सरकार को घेरा तो दूसरी ओर अपनी राजनीति पारी को लेकर खुलकर बात की है।

उनका एक बयान इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ नजर आ रहा है जिसमें उन्होंने इशारों में राजनीति से संन्यास लेने की बात कही है। अब सवाल है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या कहा कि राजनीति से संन्यास लेने की अटकले तेज हो गई।

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (फोटो : ANI)

उन्होने कहा कि मनमोहन सिंह के सक्षम नेतृत्व के साथ 2004 और 2009 में हमारी जीत ने मुझे व्यक्तिगत संतुष्टि दी लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हुई, जो कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ था।

इसी बयान के बाद उनके संन्यास की अटकले तेज हो गई है। बता दे कि लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। भले ही 2024 में लोकसभा का चुनाव होना हो लेकिन सभी विपक्षी दल अभी इस पर रणनीति बनानी शुरू कर दी है।

इस साल कई राज्यों में विधान सभा चुनाव होने जा रहा है। ऐसे में ये एक सेमीफाइनल की तरह लिया जा रहा है। कांग्रेस लगातार जमीन स्तर पर काम कर रही है ताकि वो पुराना वोट बैंक फिर से हासिल कर सके।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने कांग्रेस को एक नया आत्मविश्वास देने का काम किया है। इतना ही नहीं राहुल गांधी खुद भी एक बेहतरीन लीडर के तौर पर सामने आये हैं।
कांग्रेस में सोनिया गांधी का कद काफी बढ़ा है लेकिन अब उनके संन्यास की अटकलों से कांग्रेस में हलचल मचा दी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com