जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार चंदौली शहर को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है। दरअसल योगी सरकार चंदौली को ईको टूरिज्म का बड़ा हब बनाने की तैयारी में है।
दुनिया के सबसे पुराने जीवंत शहर और भारत की अध्यात्मिक व सांस्कृतिक राजधानी काशी के पड़ोस के जिले चंदौली अब टूरिस्ट प्लेस की तौर पर देखा जायेगा। चंदौली शहर को लेकर यूपी सरकार ने एक बड़ा प्लॉन बनाया है।
इसके तहत चंदौली का नौगढ़ इलाका योगी सरकार में ईको टूरिज्म के बड़े केंद्र के रूप में उभरने जा रहा है। यहां पूर्वांचल का पहला स्काई वॉक देवदरी वाटरफॉल में जल्द ही बनने जा रही है। योगी सरकार का पूरा फोकस चंद्रप्रभा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को ईको टूरिज्म के तौर पर विकसित किया जाए।
इसको मजबूती तब और मिली जब जिलाधिकारी चंदौली ने ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने वाले राजदरी और देवदरी के लिए 2-2 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।
स्थानीय मीडिया की माने तो इसके तहत वाटरफाल पर स्काई वॉक, जिप लाइन, क्लिफ स्विंग और चंद्रकांता थीम पार्क के साथ अन्य एडवेंचर्स जैसी चीजे हो सकेंगी। इतना ही नहीं यूपी सरकार राजदारी में भी ईको टूरिज्म को विकसित करने की प्लॉनिंग कर रही है।
चंदौली के राजदरी-देवदरी ईको टूरिज्म के विकसित होने से यहां के स्थानीय लोगों की आर्थिक तौर पर मजबूती मिलेगी क्योंकि लोगों को रोजगार मिलेगा। यूपी का चंदौली शहर प्राकृतिक सम्प्रदा के लिए जाना जाता है। इसके आलावा नेचुरल ब्यूटी और वाटर फाल के लिए चंदौली शहर चर्चा में रहता है।
चंदौली की निवर्तमान जिलाधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि चंद्रप्रभा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के अंतर्गत राजदरी- देवदरी में विकास करने की योजना बनाई गई है। देवदरी पर ग्लास ब्रिज बनाया जाना है, जिस पर पर्यटक स्काईवॉक कर सकेंगे और पूरे देवदरी के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा सकेंगे।
इसके साथ ही जिप लाइन, क्लिफ स्विंग, अय्यारी और रहस्य के लिए मशहूर चंद्रकांता थीम पार्क और अन्य एडवेंचर्स गतिविधियों, फूड कोर्ट और टूरिस्ट इंटरप्रिटेशन सेण्टर के लिए भी प्रस्ताव शासन को भेजा है।
ईको टूरिज्म बनने से राजदरी में भी स्थानीय उत्पादों से ईको शॉप बनाकर स्थानीय लोगों को देने की योजना है। रॉक क्लाइम्बिंग, टायर नेट वाल, कमांडो नेट वाल, गजिबो, ईको रिसोर्ट आदि की भी सुविधा यहां उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे पर्यटक ईको टूरिज्म के साथ ही एडवेंचर टूरिज्म का भी आनंद ले सकेंगे।