लखनऊ. यूपी की जूडो टीम ने चेन्नई (तमिलनाडू) में गत 17 से 22 फरवरी आयोजित सब जूनियर एवं कैडेट नेशनल जूडो चैंपियनशिप सब जूनियर में 3 स्वर्ण, 2 रजत एवं एक कांस्य जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। दूसरी ओर कैडेट जूडो वर्ग में यूपी ने 2 स्वर्ण एवं 1 कांस्य पदक जीते।
इस चैंपियनशिप की ओवरआल श्रेणी में यूपी 5 स्वर्ण, 2 रजत एवं 2 कांस्य पदक जीतकर उपविजेता रहा. वही मणिपुर ओवरऑल विजेता रहा. यूपी जूडो एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती आयशा मुनव्वर ने बताया कि गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज की जूडोका शगुन को सब जूनियर बालिका वर्ग का बेस्ट प्लेयर चुना गया.