जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली नगर निगम सदन में मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सांसद और विधायकों के बाद अब पार्षद वोट डाल रहे हैं. भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने पहला वोट डाला. सांसदों को पहले वोट डालने की अनुमति दी गई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मेयर चुनाव कराया जा रहा है. इससे पूर्व तीन बार हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा था.
आज मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव हो रहा है, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है. हालांकि इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कांग्रेस के पार्षद मेयर चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. जबकि आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षद सदन में पहुंच रहे हैं. वहीं सदन के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. जिसमें पुलिस और अर्धसैनिक शामिल हैं.
सभी 250 पार्षदों ने डाला वोट
दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव में सभी पार्षदों ने वोट डाल दिया है. बता दें कि पहले सांसदों ने मतदान किया फिर विधायकों की बारी आई. इसके बाद वार्ड संख्या के हिसाब से सभी 250 पार्षदों ने वोट डाला है.
अभी तक कुल 155 पार्षदों ने डाला वोट
दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव के लिए अब तक कुल 155 निर्वाचित पार्षद वोट डाल चुके हैं. अभी 100 से ज्यादा वोट डाले जाना बाकी है.
ये भी पढ़ें-पौराणिकता की नींव पर संवर रही आधुनिक नव्य अयोध्या