लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच अमन यादव व शिवांक यादव (3-3 विकेट) की गेंदबाजी से पार्थ क्रिकेट अकादमी ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शैला देवी स्पोर्ट्स क्लब को नौ विकेट से हराकर पूरे अंक हासिल किये.
आरआर स्टेडियम पर शैला देवी स्पोर्ट्स क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.5 ओवर में 66 रन पर सिमट गया. टीम से अंकुर जायस्वाल (14) व विशाल कुमार (11) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके. पार्थ क्रिकेट अकादमी से शिवांक यादव ने 6 ओवर में 10 रन व अमन यादव ने 5.5 ओवर में 12 रन देकर 3-3 विकेट हासिल किये.
उन्नति शुक्ला को 2 विकेट मिले. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पार्थ क्रिकेट अकादमी ने 6.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाकर मैच को जीत लिया. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शशांक चौधरी खाता भी नहीं खोल सके. जीत में अमन यादव ने 35 और आदर्श राय ने 31 रन की नाबाद पारिया खेली.