जुबिली स्पेशल डेस्क
गेकेबेरा। भारत ने स्मृति मंधाना (87) के तूफानी पारी के सहारे आयरलैंड को महिला टी-20 विश्व कप 2023 के वर्षा बाधित मुकाबले में सोमवार को पांच रन से पराजित कर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 155 रन ही बना सकी।
जवाब में आयरलैंड की टीम ने 8.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर 54 रन बनाये, हालांकि डकवर्थ लुइस पद्धति के अनुसार वह पांच रन से पीछे रह गया। इस वजह से भारतीय टीम को विजेता घोषित कर दिया गया।
इस जीत के सहारे टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई। हालांकि इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी संघर्ष करती हुई नजर आई क्योंकि आयरलैंड के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। इस वजह से टीम इंडिया बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। वहीं मंधाना ने तूफानी खेल दिखातेह हुए 56 गेंद पर नौ चौकों और तीन छक्कों के साथ 87 रन की पारी खेली।

आयरलैंड ने टारगेट का पीछा करते हुए पहले ही ओवर में दो विकेट खो दिए थे और संघर्ष करती हुई नजर आई। गैबी लेवाइस (32 नाबाद) और लौरा डेलानी (17 नाबाद) ने तेजी से अर्द्धशतकीय साझेदारी कर स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन बीच में बारिश आ गई और वो 59 रन के डकवर्थ लुइस स्कोर तक नहीं पहुंचा सके।
India edge Ireland after rain came down at St George's Park ⛈
They are through to the semi-finals to join England and Australia 💪#INDvIRE | #T20WorldCup | #TurnItUp pic.twitter.com/YelBhwzEM3
— ICC (@ICC) February 20, 2023
यह लीग स्टेज में भारत का आखिरी मुकाबला था और वह चार मैचों में छह अंकों के साथ ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर है। तालिका में शीर्ष पर काबिज इंग्लैंड को अभी पाकिस्तान के विरुद्ध एक और मुकाबला खेलना है। अगर इंग्लैंड वह मुकाबला जीत जाता है तो सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।