लखनऊ. तुफैल क्लब ने प्रथम श्री एनपी यादव क्रिकेट टूर्नामेंट में अवध रेड को 87 रन से हराया. टीम की जीत में मैन ऑफ़ द मैच अनुज सिंह (45 रन, 3 विकेट) ने हरफनमौला प्रदर्शन किया.
बाराबंकी के यूके क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में तुफैल क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट पर 217 रन बनाये. टीम के लिए जीशान (26) व लकी राजभर (18) की सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की. उनके बाद सौरभ वर्मा ने 33 रन की पारी खेली.
वही अनुज सिंह ने 36 गेंदों पर 6 चौके व 2 छक्के से सबसे ज्यादा 45 रन बनाये. अनुज सिंह ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए छठे विकेट के लिए पुनकित मिश्रा (12) के साथ 55 रन की साझेदारी की.
इसके अलावा शिवम यादव ने 22 रन बनाये. अवध रेड से हर्षवर्धन प्रताप सिंह ने 7 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट झटके. सत्यम सिंह, जैनुल व रुद्रांश को एक-एक विकेट मिले.
जवाब में अवध रेड 28.5 ओवर में 130 रन ही बना सका और जीत से 87 रन दूर रह गया. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज सकलमित्र मिश्र 5 रन ही बना सके.
टीम के 59 रन पर 3 विकेट गिर गए थे. सिर्फ सत्यम सिंह (36), हर्षवर्धन प्रताप सिंह (19) व रुद्रांश (18) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके. तुफैल क्लब से अनुज सिंह व दीपक यादव ने 3-3 जबकि सौरभ यादव ने 2 विकेट झटके.