जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में एक बार फिर सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में फूट देखने को मिल रही है।
इतना ही नहीं वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी छोड़ दी है। इसके साथ ही नीतीश कुमार का साथ छोड़ते ही नई पार्टी बनाने का एलान किया है। उनकी नई पार्टी का नाम ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल’ होगा।
पिछले काफी समय से उपेंद्र कुशवाहा राज्य के सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के नेताओं से खफा चल रहे थे और कई मौकों पर पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे लेकिन अब खुलकर नीतीश कुमार को चुनौती दी है। उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को पत्रकार वार्ता करते हुए नीतीश कुमार से अलग होने का एलान किया। इस दौरान एक बार फिर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि कहा, कि आज से एक नई राजनीतिक पारी की शुरुआत हो रही है। कुछ को छोडक़र जद (यू) में हर कोई चिंता व्यक्त कर रहा था। निर्वाचित सहयोगियों के साथ बैठक हुई और निर्णय लिया गया।
नीतीश कुमार ने शुरुआत में अच्छा किया लेकिन अंत में जिस रास्ते पर उन्होंने चलना शुरू किया, वह उनके और बिहार के लिए बुरा है।
उन्होंने कहा, “हमने एक नई पार्टी ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल’ बनाने का फैसला किया है। यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। मुझे इसका राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी कर्पूरी ठाकुर की विरासत को आगे बढ़ाएगी। राजद के साथ हुए समझौते को खारिज करने की दिशा में काम करेंगे।
उपेंद्र कुश्वाहा को लेकर इससे पहले कहा जा रहा था कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। उनको लेकर कहा जा रहा है कि वो बीजेपी के सम्पर्क है। इतना ही नहीं उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार के बीच तनाव अब चरम पर जा पहुंचा है। हालात तो इतने खराब हो गए है कि नीतीश कुमार की जनता दल युनाइटेड और उपेंद्र कुशवाहा की तरफ से जुब़ानी जंग तेज हो गई है।
दरअसल उपेंद्र कुशवाहा को लेकर जनता दल युनाइटेड में अब पहले जैसा उत्साह नहीं और उनको पार्टी से अलग-थलग कर दिया गया है जिसकी वजह से वो नीतीश कुमार से नाराज चल रहे हैं और बगावती तेवर अपनाये हुए है।