जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। शिवसेना में जब से बगावत हुई है तब बाल ठाकरे की बनाई हुई पार्टी अब पूरी तरह से टूट गई है।
अब चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। दरअसल शिवसेना को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है।
इसके तहत शिवसेना का नाम और पार्टी का निशान उद्धव ठाकरे से छिन गया है। इतना ही नहीं एकनाथ शिंदे गुट की बड़ी जीत तब हुई जब शिवसेना का प्रतीक तीर कमान उनको सौंप दिया है।
चुनाव आयोग के फैसले के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया तो वहीं संजय राउत ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया। नाम-निशान बचाने की आख़िरी कोशिश में उद्धव गुट आज सुप्रीम कोर्ट में दायर करेगा याचिका।आज उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर 12.30 बजे मुंबई के शिवसेना भवन में अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में ठाकरे गुट के सभी विधायकों और नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
अब जानकारी मिल रही है कि शिवसेना का नाम और चुनाव निशान चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को मिलने के बाद उद्धव ठाकरे अब बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। दरअसल इसके खिलाफ उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला गुट अब सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है।
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला गुट से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि उद्धव गुट की ओर से 20 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी. इसमें चुनाव आयोग के आदेश में तथ्यों को लेकर हुई गलतियों को लेकर फैसले को चुनौती देने की बात कही जा रही है।
बता दे की कल शिंदे गुट को चुनौती देते हुए ठाकरे ने कहा था कि मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर वे मर्द हैं तो चोरी का ‘धनुष-बाण’ लेकर भी हमारे सामने आएं, हम ‘मशाल’ लेकर चुनाव लड़ेंगे।’
यह हमारी परीक्षा है, युद्ध शुरू हो गया है। बता दें पार्टी के भविष्य के कदम पर भी इस बैठक में चर्चा हुई। इस बैठक में पार्टी नेता और प्रवक्ताओं समेत शिवसेना उद्धव बालासाहेब गुट के सभी बड़े नेता शामिल हुए। यह बैठक ठाकरे के निवास मातोश्री में हुई।