लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच शिखा त्रिपाठी, साहित्यकार सुशीला पुरी, शिक्षाविद डा. निधि टण्डन, फिल्म अभिनेता महेश चंद्र देवा समेत खेल, साहित्य, शिभा, कला, संस्कृति जैसे क्षेत्रों की कई हस्तियों ने रविवार को बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट पर जमकर पसीना बहाया।
रविवार को हुई जज्बा बैडमिंटन प्रतियोगिता में मारिया सिद्दीकी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा खिताब जीता। विभिन्न आयु वर्गों के एकल में मेघा सिंह, नीतू टण्डन ने खिताब पर कब्जा जमाया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर मुख्य सचिव खेल डा. नवनीत सहगल ने किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डा. सुधर्मा सिंह, योगेंद्र सचान, कर्नल राजा समेत कई हस्तियां खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंची थी।
मारिया सिद्दीकी ने 35 वर्ष तक आयु वर्ग का एकल मुकाबला जीता। उन्होंने फाइनल में सत्या सिंह को शिकस्त दी। वहीं मारिया ने मीनाक्षी के साथ जोड़ी बनाकर मधु और पूनम की जोड़ी को हराकर महिला युगल प्रो का खिताब अपने नाम किया। मारिया और अनूप की जोड़ी अपने आयु वर्ग में मिश्रित युगल में उपविजेता रही। इसकी विजेता मधु और शैलेंद्र की जोड़ी रही।
मधु ने मिश्रित युगल में शैलेंद्र के साथ जोड़ी बनाकर खिताब जीता। फाइनल में इस जोड़ी ने मारिया और अनूप की जोड़ी को पराजित किया। वहीं 45 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के मिश्रित युगल में पीके श्रीवास्तव और मीनाक्षी की जोड़ी विजेता रही। इसमें निधि टण्डन और राजन मल्होत्रा की जोड़ी को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।
आयोजन सचिव डा. सुधा बाजपेई ने बताया कि प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्गो में 104 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। ये सभी खिलाड़ी ऐसे थे जो शौकिया बैडमिंटन खेलते हैं। कई ऐसी महिलाएं थी जो पहली बार कोर्ट पर उतरीं।
प्रतियोगिता के परिणाम :
महिला एकल (35 वर्ष से ऊपर) : विजेता- मारिया सिद्दीकी, उपविजेता- सत्या सिंह। एकल (35 वर्ष से कम) : विजेता-मेघा सिंह, उपविजेता- अर्चना सिंह। महिला एकल प्रो : विजेता- नीतू टण्डन, उपविजेता- मधु। इनके अलावा मधु एवं शैलेंद्र, पीके श्रीवास्तव एवं मीनाक्षी ने अपने-अपने वर्ग के मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीते।
वहीं मारिया एवं मीनाक्षी, शशि एवं शिवा तिवारी, स्वाचि एवं प्रीति भारद्वाज ने अपने-अपने वर्ग के युगल मुकाबलों में स्वर्ण पदक हासिल किए। इनके अलावा मारिया एवं अनूप, निधि टण्डन एवं राजन मल्होत्रा, कंचन एवं पूनम, वंदना एवं मेघा, मधु एवं पूनम, नीति टण्डन एवं पुनीत टण्डन ने विभिन्न वर्गों में मिश्रित और युगल में उपविजेता रहे।