लखनऊ: जेएम वारियर्स ने 5वी वीजीपी वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में जीपी इलेवन को 69 रन से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली.
जेएम वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया| टीम ने पहले 6 ओवर में ही सैयद आसिम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से 80 रन बना लिए | सैयद आसिम के रूप में टीम का पहला विकेट 9 व ओवर में 113 रन पर का गिरा जिन्होंने 34 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली |
इसके बाद टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और 20 ओवर में पूरी टीम 184 रन ही बना सकी | लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीपी इलेवन को दोनों ओपनर ने अच्छी शुरूआत दी परंतु हिमांशु वार्ष्णेय के आउट होने के बाद नियमित अन्तराल पर विकेट गिरने से टीम 16 ओवर में 115 रन ही बना सकी.
सैयद आसिम को को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए आयोजनकर्ता श्रवण कुमार वर्मा (कारागार मुख्यालय) द्वारा मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया.