Tuesday - 29 October 2024 - 1:03 PM

Ind vs Aus 2nd Test : जडेजा ने तोड़ी कंगारुओं की कमर, दिल्ली फतह

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। रवींद्र जडेजा (42/7) और रविचंद्रन अश्विन (59/3) की घातक स्पिन जोड़ी के बल पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में रविवार को छह विकेट की करारी शिकस्त देते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

यह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर भारत की लगातार 13वीं जीत है। भारत इस मैदान पर 1993 के बाद से कोई मुकाबला नहीं हारा है। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। चार मैचों की शृंखला का तीसरा मुकाबला इंदौर में एक मार्च से खेला जायेगा।

पहली पारी में एक रन की बढऩे वाले कंगारू दूसरी पारी में सिर्फ 113 रन पर ढेर हो गए। मैच के तीसरे दिन भारत ने 115 रन का लक्ष्य चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

PHOTO @BCCI/© Getty Images

दिन के तीसरे दिन अश्विन ने ट्रैविस हेड का विकेट लेकर दिन की शुरुआत की। इसके बाद जडेजा का जादू चला और उन्होंने सात विकेट लेकर कंगारुओं की कमर तोड़ दी। जडेजा ने सात बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 113 रन पर ढेर कर दिया। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 2016 में 48 रन देकर सात विकेट चटकाये थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल का विकेट एक फिर जल्दी गवां दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने 31 (20) रन की पारी खेलकर भारत की स्थिति मजबूत कर दी।

रोहित का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने 20 रन और श्रेयस अय्यर ने 12 रन पर चलते बने। श्रीकर भरत 23 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा (31 नाबाद) ने विजयी रन बनाकर भारत को जीत दिला दी।

इससे पहले कल प्रतिभावान ऑलराउंडर अक्षर पटेल (74) के अर्द्धशतक और रविचंद्रन अश्विन (37) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के सहारे भारत ने पहली पारी में शनिवार को ऑलआउट होने से पूर्व 262 रन बना लिये। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 61 रन बना लिए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com