लखनऊ। 40वीं सीनियर नेशनल रोइंग चैम्पियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश रोइंग टीम का एलान रविवार को कर दिया गया है। ये चैम्पियनशिप एआरएन, सीएमई, पुणे में 20-26 फरवरी के बीच होने वाली है।
पुरुष टीम की कमान झांसी के मोहम्मद आदिल खान को सौंपी गई है जबकि महिला टीम की कैप्टन झांसी की किरण देवी को बनाया गया है।
टीम की घोषणा आईपीएस अध्यक्ष चयन समिति आदित्य मिश्रा ने की। इस अवसर पर उन्होंने टीम को शुभकामनाएं भी दी है।
वहीं मुख्य संरक्षक डॉ. दिनेश शर्मा(एमएलसी, पूर्व. उप.मुख्यमंत्री, पवन सिंह एमएलसी), उपाध्यक्ष यूपीआरए, डॉ आरपी सिंह (आईपीएस डीजी.प्रशिक्षण.संरक्षक), रेणुका मिश्रा (आई.पी.एस. डीजी एसआईटी यूपी) एन. पद्मजा चौहान (आई.पी.एस. एडीजी यूपी पुलिस) ने भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जतायी है।
पुरुषों की टीम
1 मोहम्मद आदिल खान झांसी कैप्टन
2 शिखर जायसवाल प्रयागराज
3 अनुज गौर प्रयागराज
4 शिवम निषाद प्रयागराज
5 सागर निषाद प्रयागराज
6 कपिल कुमार मेरठ
महिला दल
1 किरण देवी झाँसी कैप्टन
2 करुणा देवी कानपुर नगर
3 दीक्षा कुशवाहा गाजीपुर
4 श्रुति निषाद प्रयागराज
5 दिव्यानी निषाद प्रयागराज
अधिकारियों में
1 पुष्पिंदर दहिया चीफ डी मिशन प्रोजेक्ट मैनेजर, एमडीएसएल
2 सौरभ त्यागी उप प्रमुख डे मिशन
3 एडवोकेट राकेश शुक्ल ऑब्जर्वर
4 विकाश बालियान तकनीकी अधिकारी
5 राजेश कुमार संत कबीर नगर
कोच
6 गणेश निषाद मिर्जापुर
7 निखत अली लखनऊ
मैनेजर